सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Nagaur News ›   Nagaur News: Father's body found hanging from a tree 6 days before wedding; Daughter expresses fear of murder

दुखद: डोलियां उठने से छह दिन पहले उठी पिता की अर्थी, पेड़ से लटका मिला शव; बेटी ने लगाया ऐसा आरोप, वजह भी बताई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 29 Oct 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Nagaur News: नागौर के टांकला गांव में 45 वर्षीय रामनिवास प्रजापत का शव पेड़ से लटका मिला। छह दिन बाद उनकी बेटियों की शादी थी। बेटी ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Nagaur News: Father's body found hanging from a tree 6 days before wedding; Daughter expresses fear of murder
शादी से पहले परिवार में पसरा मातम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के टांकला गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। जिस घर में कुछ दिनों बाद शादी की शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। 45 वर्षीय रामनिवास प्रजापत का शव गांव के बाहर खेजड़ी के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई।


 
छह दिन बाद थी दो बेटियों की शादी
जानकारी के मुताबिक, रामनिवास प्रजापत खेती और पत्थर घड़ाई का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी दो बेटियों, पूजा और दूसरी बेटी की शादी 3 नवंबर को तय थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन बुधवार को यह खुशियां मातम में बदल गईं। अचानक शव मिलने की सूचना से परिवार और गांव दोनों स्तब्ध रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन



 
बेटी ने जताई हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलने पर खींवसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। देर शाम मृतक की बड़ी बेटी पूजा प्रजापत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके पिता का दो चाचाओं और एक रिश्तेदार दादा से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूजा ने आशंका जताई कि इसी विवाद के चलते पिता की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: चित्तौड़गढ़ में मावठ का कहर, 36 घंटे की तेज बारिश से छलके तालाब; घोसुण्डा बांध के गेट खुले
 
पुलिस ने शुरू की जांच
खींवसर थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। रात अधिक होने के कारण पोस्टमार्टम गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या। पुलिस ने जमीन विवाद से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
 
परिवार में मचा कोहराम
रामनिवास अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और दो छोटे बेटे छोड़ गए हैं। अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। जहां घर में शादी की तैयारी चल रही थी, वहीं अब सन्नाटा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने भी इस घटना पर दुख जताया और परिवार को सांत्वना दी। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Sirohi News: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा दो नवंबर को, सिरोही में 12 परीक्षा केंद्र पर 3120 अभ्यर्थी देंगे पेपर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed