डीडवाना-कुचामन जिले की कुचामन सिटी में रविवार देर रात चाय की दुकान पर पानी पीने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। इस दौरान दलित युवक अभिषेक वाल्मीकि पर दुकानदार ने उबलती चाय फेंक दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। गुस्से में युवक ने दुकान में तोड़फोड़ की और दुकानदार से मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे अभिषेक वाल्मीकि राजकीय जिला चिकित्सालय के पास स्थित कैलाश टी स्टॉल पर गया था। वह दुकान पर रखी मटकी से पानी पी रहा था, तभी दुकानदार कैलाश ने उसे रोक दिया। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने उबलती चाय अभिषेक पर फेंक दी। चाय उसके चेहरे, गर्दन और छाती पर गिरी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। दर्द से तड़पते अभिषेक ने गुस्से में दुकान का सामान तोड़ दिया और दुकानदार के साथ हाथापाई की।
सूचना पर कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अभिषेक के चेहरे और छाती पर जलने के गहरे निशान हैं।
ये भी पढ़ें: Banswara News: गिरफ्तारी से बचने के लिए लड़कियों के कपड़े पहनकर घूम रहे थे हत्यारे, पुलिस ने तीन को धर दबोचा
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। अभिषेक के परिजनों ने दुकानदार पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया है, जबकि दुकानदार का कहना है कि युवक ने पहले आक्रामक व्यवहार किया। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मारपीट और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, वहीं युवक पर तोड़फोड़ के मामले की कार्रवाई की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर जांच जारी है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।