जिले के गोहलपुर थानान्तर्गत मनमोहन नगर स्थित सार्वजनिक चिकित्सालय के खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के दौरान सार्वजनिक चिकित्सा केंद्र के अंदर गेंद चली गई थी, जिसकी तलाश में दोनों भाई बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर गए थे और हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शवों को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनमोहन नगर स्थित सार्वजनिक चिकित्सा केंद्र के पास के इलाके में रहने वाले बच्चे रविवार को छुट्टी होने के कारण क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी गेंद सार्वजनिक चिकित्सा केंद्र के अंदर चली गई, जिसकी तलाश में विनायक विश्वकर्मा उम्र 12 साल बाउंड्री वॉल कूदकर गेंद लेने केंद्र के अंदर गया। उसके वापस नहीं लौटने पर छोटा भाई कान्हा विश्वकर्मा उम्र 10 वर्ष भी बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर गया। दोनों भाइयों के वापस नहीं लौटने पर अन्य बच्चे अपने घर लौट गए।
ये भी पढ़ें: Damoh News: गाय से किया अमानवीय कृत्य, हिंदू संगठन ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, भेजा गया जेल
देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश प्रारंभ की। पूछताछ में उनके साथ क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने बताया कि दोनों केंद्र के अंदर गए थे और वापस नहीं लौटे। इसके बाद जब परिजन केंद्र के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि झाड़ियों से ढंके सेप्टिक का ढक्कन खुला हुआ था और समीप ही एक बच्चे की चप्पल पड़ी हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। फायर बिग्रेड तथा एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से सेप्टिक टैंक खाली करवाने के बाद शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।