Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi MLA Chandrashekhar Thakur said The number of recognized sports in the state has reached 62, with 19 new sports receiving government recognition
{"_id":"68fe096db924acb20c0ff350","slug":"video-mandi-mla-chandrashekhar-thakur-said-the-number-of-recognized-sports-in-the-state-has-reached-62-with-19-new-sports-receiving-government-recognition-2025-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: विधायक चंद्रशेखर ठाकुर बोले- प्रदेश में 62 पहुंची मान्यता प्राप्त खेलों की संख्या, 19 नए खेलों को मिली सरकार की मान्यता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: विधायक चंद्रशेखर ठाकुर बोले- प्रदेश में 62 पहुंची मान्यता प्राप्त खेलों की संख्या, 19 नए खेलों को मिली सरकार की मान्यता
हिमाचल प्रदेश में अब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों की संख्या 43 से बढ़कर 62 हो गई है। प्रदेश सरकार ने पिछले कल ही 19 नए खेलों को मान्यता प्रदान की है। यह जानकारी धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने आज मंडी में स्कूली बच्चों की राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलों के शुभारंभ के दौरान दी। उन्होंने बताया कि अब खिलाड़ियों को अपने खेलों से संबंधित मान्यताओं के लिए किसी अधिकारी या नेता के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रदेश सरकार खेलों को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। खिलाड़ियों की डाइट मनी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के साथ ही अब उन्हें आवागमन में हवाई जहाज तक की सुविधा प्रदान की जा रही है। जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए जा रहे हैं उन्हें ट्रेन और प्लेन में बेहतरीन सुविधाओं के साथ भेजा जा रहा है। यह प्रदेश सरकार की खेलों के प्रति संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है। चंद्रशेखर ठाकुर ने शिक्षकों से मॉर्निंंग असेम्बली के दौरान बच्चों को जलवायु परिवर्तन के बारे में अहम जानकारियां और ज्ञान देने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने अभी हालही में आपदा का बहुत बड़ा दंश झेला है। यह आपदा जलवायु परिवर्तन के कारण ही आ रही है और इस बारे में अब बच्चों को शिक्षित करना जरूरी हो गया है। यदि बच्चों को इसकी जानकारी और ज्ञान रहेगा तो भविष्य में वे इससे निपटने के लिए पहले से तैयार रहेंगे। इसलिए स्कूलों में वैज्ञानिक अनुभव रखने वालों के माध्यम से इस तरह की जानकारियां और ज्ञान देना जरूरी हो गया है। इस मौके पर उन्होंने बॉयज स्कूल मंडी में बॉस्केटबॉल कोट निर्माण के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा भी की। स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। आज से शुरू हुई यह प्रतियोगिता अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी और यहां से बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।