मध्यप्रदेश के खंडवा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार से हुई। यह दो दिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता 25 और 26 अक्तूबर को शहर के अरविंद कुमार नितिन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल में श्री दादाजी धूनीवाले फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता के नाम से आयोजित की गई है। इसको लेकर खंडवा जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश एडहॉक शतरंज संगठन इंदौर के निर्देशन में शनिवार और रविवार को खण्डवा में आयोजित हो रही है।
वहीं इसके साथ ही जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि खंडवा में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें लगभग 100 खिलाड़ी इंटरनेशनल रेटिंग वाले हैं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल शह और मात का खेल है। इस खेल में बुद्धिमत्ता, दूरदृष्टि और एकाग्रता की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल गतिविधियों को देश में पिछले 10-11 वर्षों में काफी बढ़ावा मिला है। पिछले 10 वर्षों में देश के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पदक भी जीते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद कप प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता से ग्रामीण खेल प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं।
ये भी पढ़ें-
शराब खरीदते कैमरे में कैद हुईं स्कूली छात्राएं, एसडीएम के निर्देश पर जांच में जुटा आबकारी विभाग
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता फीडे के अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता के आधार पर शतरंज के नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा नई दिल्ली एवं मित्रभा गुहा पश्चिम बंगाल के अलावा इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खमपरीया, कटनी के अनुज श्रीवर्ती और आर्यन वार्ष्णेय, भूटान के कैंडिडेट मास्टर सुकराज मोंजर, श्रीलंका से वूमेन इंटरनेशनल मास्टर राणा सिंघे एस डी, नेपाल से मणिराज डांगी जैसे अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने यहां पहुंचे हैं।