कोटपूतली-बहरोड़ में सोशल मीडिया पर हरचंदपुर गांव में मुर्गों की लड़ाई के नाम पर सट्टा चलने की फर्जी खबर फैलाने के मामले में भिवाड़ी फेज-तीन थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के मार्गदर्शन में, वृत्ताधिकारी कैलाश चौधरी तथा थाना प्रभारी सत्वनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा, पुलिस बनी बेखबर' शीर्षक वाली खबर भ्रामक थी। हरचंदपुर गांव में कडवाली त्योहार पर वर्षों पुरानी परंपरा के तहत ग्रामीण अपने परिवारों में मुर्गे बांटते हैं, जो धार्मिक मान्यता से जुड़ा आयोजन है, न कि किसी तरह की सट्टेबाजी।
हालांकि इस झूठी खबर के बाद गांव में तनाव फैल गया। पांच ग्रामीण सतीश (44), दीपक कुमार (24), अनुज सिंह (28), चंचल कुमार (29) और अनिल साह (35) ने सोशल मीडिया पर खबर फैलाने वालों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए धमकी दी, जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी।
यह भी पढ़ें- थप्पड़बाज SDM छोटूलाल: 'पंप वाले को एक थप्पड़ मारा है, मुझे तो 10-10 मारते थे', पहली पत्नी पूनम का गंभीर आरोप
पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे और अधिक आक्रोशित हो गए तो सभी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो स्थिति गंभीर रूप ले सकती थी।
भिवाड़ी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के किसी भी तरह की जानकारी साझा न करें। झूठी और भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- छह महीने की शादी और फिर मौत: संदिग्ध हालत में मिला गर्भवती मनीषा का शव; पेट, जांघों और... पर थीं गहरी चोटें