{"_id":"68fcb8a6b1d4aa0ea807592c","slug":"video-various-competitions-organized-under-the-youth-festival-in-raika-in-bageshwar-2025-10-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"बागेश्वर में युवा महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जमाया रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बागेश्वर में युवा महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जमाया रंग
बागेश्वर में विक्टर मोहन जोशी राइंका में युवा महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, भाषण, कहानी लेखन और विज्ञान मेला विधाओं में भागीदारी कर अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी सीईओ विनय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने में मददगार होते हैं। छात्र-छात्राओं को चित्र, भाषण के माध्यम से अपने भावों के प्रदर्शन का मौका मिलता है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। चित्रकला प्रतियोगिता में लवली गोस्वामी, जय प्रकाश और गणेश कोरंगा ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में सुमन नेगी, निष्ठा भट्ट और नेहा पांडेय क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कहानी लेखन में कनिका को पहला, दक्ष का दूसरा और किशन सिंह को तीसरा स्थान मिला। विज्ञान मेला में नीलांशा बिष्ट, हर्षित करायत और विवेक कुमार ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। युवा कल्याण विभाग के गणेश धपोला ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर डॉ. राजीव जोशी, नीरज कुमार जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, हरिमोहन कंसेरी, डाॅ. हरीश दफौटी, डाॅ. दीपक चन्द्र, ममता रावल, प्रिया कांडपाल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।