राजस्थान के कोटा जिले में पढ़ाई में डिप्रेशन के चलते एक एमबीबीएस छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का पेपर खराब हुआ था, जिसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान थी। यह घटना शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के आकाशवाणी कॉलोनी में सामने आई। पिता के कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
नयापुरा थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि छात्रा प्राची मीना मूल रूप से दौसा की रहने वाली थी और अपने पिता व बहनों के साथ सरकारी क्वार्टर में रह रही थी। छात्रा की मां का पहले ही निधन हो चुका था। उनके पिता आकाशवाणी में कार्यरत हैं। घटना के समय छात्रा कमरे में अकेली थी। उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का पता तब चला जब उसकी बहन कमरे में गई और उसे फंदे से लटका पाया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और छात्रा को फंदे से उतारकर एमबीबीएस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें: पीएम मोदी ने महागठबंधन पर हमला बोला, कहा- राजद-कांग्रेस अपने आप में बड़ी समस्या है
छात्रा के पिता कमल प्रसाद ने बताया कि वह झालावाड़ आकाशवाणी कार्यालय में काम कर रहे थे और रोजाना आना-जाना करते हैं। जिस समय बेटी ने यह कदम उठाया, वह कार्यालय पहुंच चुके थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा प्राची अपनी परीक्षा दे रही थी। एक पेपर खराब होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई और उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।