{"_id":"68fbb9c76636145bf3037f9c","slug":"video-tension-prevails-in-kasganj-after-clash-between-two-communities-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कासगंज में दो समुदाय में टकराव...लहरा रोड पर दुकानें रहीं बंद, पीएसी-पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कासगंज में दो समुदाय में टकराव...लहरा रोड पर दुकानें रहीं बंद, पीएसी-पुलिस तैनात
कासगंज के सोरोंजी में लहरा रोड पर दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के मामले के बाद जहां पुलिस अलर्ट पर है वहीं कारोबारी दहशत में हैं। दहशत के चलते लहरा रोड पर दुकानें बंद रहीं। कारोबारी भयभीत नजर आए। लहरा रोड पर पीएसी के साथ पुलिस पिकेट तैनात की गई है। डीएम प्रणय सिंह, एसपी अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सीओ आंचल चौहान ने मौके पर पहुंचकर लोगों से संवाद किया और स्थिति का जायजा लिया। डीएम, एसपी ने भ्रमण करते हुए घटना के बारे में लोगों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। डीएम प्रणय सिंह ने कहा कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। जो भी शांतिभंग करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। एसपी अंकिता शर्मा ने लोगों से कहा कि पुलिस की प्राथमिकता शांति व्यवस्था, सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जिन लोगों ने शांति व्यवस्था को दूषित किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कोतवाली पुलिस को निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। वहीं पीएसी को भी अलर्ट रहने को निर्देशित किया। कोतवाली निरीक्षक जगदीश चंद्र ने लहरा रोड व आस पास के इलाके में ड्रोन से निगरानी कराई। उन्होंने ड्रोन से घरों की छतों की भी फुटेज देखी कि कहीं घरों की छतों पर पत्थर, बोतल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री एकत्रित तो नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।