Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
Preparations in full swing for Shri Kapal Mochan-Shri Adi Badri Mela 2025 in Yamunanagar, special arrangements for lakhs of devotees
{"_id":"68fb65fd61e374cb9700357e","slug":"video-preparations-in-full-swing-for-shri-kapal-mochan-shri-adi-badri-mela-2025-in-yamunanagar-special-arrangements-for-lakhs-of-devotees-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर में श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर, लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर में श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर, लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध
ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2025 की तैयारियां यमुनानगर में जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासनिक और विभागीय टीमें दिन-रात कार्य में जुटी हैं ताकि लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मेला क्षेत्र को एलईडी लाइटों से रोशन करने के साथ-साथ सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मेला मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पवित्र सूरजकुण्ड सरोवर के तट पर विधिवत पूजन कर जल प्रवाह का शुभारंभ किया और कैलाश मानसरोवर से लाए गए पवित्र जल को सरोवर में प्रवाहित किया। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
स्वच्छता कार्य पूर्ण हो चुके हैं और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यासपुर से मेला स्थल तक ई-रिक्शा सेवा शुरू की जाएगी। परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो।
सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ-साथ 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा सिस्टम से मेला क्षेत्र की कड़ी निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए वालंटियर टीमें तैनात रहेंगी।
उपायुक्त ने बताया कि स्थाई और अस्थाई शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा शिविर, खाद्य सामग्री, दूध की आपूर्ति, बैरिकेडिंग, सड़क मरम्मत और पुलिस प्रबंध जैसे सभी कार्य समय पर पूरे किए जा रहे हैं। मेला प्रशासक एवं एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएंगे, जहां राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर सांस्कृतिक मंच तैयार किया जाएगा, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा, गुमशुदा तलाश केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री कपाल मोचन मेला में देशभर से आने वाले श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं और उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।