{"_id":"68fb0f0972fc0ebf2709556e","slug":"uttarakhand-crowds-of-chhath-buyers-in-dehradun-markets-increased-excitement-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: देहरादून के बाजारों में छठ के खरीदारों की भीड़, बढ़ी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: देहरादून के बाजारों में छठ के खरीदारों की भीड़, बढ़ी रौनक
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 24 Oct 2025 11:00 AM IST
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बाजारों में इन दिनों छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही है। जैसे-जैसे पर्व नजदीक आ रहा है, बाजारों में चहल-पहल बढ़ती जा रही है। लोग पूजा के लिए आवश्यक सामान की खरीदारी में व्यस्त हैं। फल, सब्जियां, बांस की टोकरी, सूप, दौरा और अन्य पूजा सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के विभिन्न इलाकों—जैसे प्रिंस चौक, पलटन बाजार और पटेल नगर—में त्योहारी माहौल पूरी तरह नजर आ रहा है।
दुकानदारों के अनुसार, इस बार खरीदारों की पहली प्राथमिकता प्रामाणिकता और गुणवत्ता है। स्थानीय दुकानों पर उपलब्ध अधिकांश पूजा सामग्री बिहार से मंगाई जा रही है ताकि लोगों को पारंपरिक छठ पूजा का वास्तविक अनुभव मिल सके। व्यापारी बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस बार छठ से जुड़ी वस्तुओं की मांग लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
हालांकि खरीदारों की शिकायत है कि महंगाई ने त्योहार की तैयारी को थोड़ा मुश्किल बना दिया है। बांस की टोकरी, फल और सूखे मेवे की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। एक स्थानीय खरीदार ने बताया, “कीमतें जरूर बढ़ी हैं, लेकिन छठ पूजा हमारे लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा का प्रतीक है। इसे मनाना हमारा कर्तव्य है।”
बढ़ती कीमतों और आर्थिक दबाव के बावजूद लोग पूरे उत्साह, श्रद्धा और समर्पण के साथ छठ पर्व की तैयारी कर रहे हैं। महिलाओं ने घाटों और तालाबों की सफाई शुरू कर दी है, वहीं पुरुष आवश्यक सामग्रियों की खरीद में जुटे हैं। प्रशासन की ओर से भी घाटों की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि छठ पूजा सूर्य देव की आराधना का पर्व है, जो मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस बार छठ पर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य जैसे चार मुख्य अनुष्ठानों के माध्यम से श्रद्धालु सूर्य देव और छठी माई की पूजा करेंगे।
त्योहार की बढ़ती कीमतों के बीच भी देहरादून में लोगों का उत्साह यह साबित करता है कि आस्था महंगाई से कहीं ऊपर है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।