Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Sector 15 in Sonipat will not be flooded with rainwater, work on storm water line started at a cost of Rs 4.25 crore.
{"_id":"68fb661fc8cd6ca25a0ea55a","slug":"video-sector-15-in-sonipat-will-not-be-flooded-with-rainwater-work-on-storm-water-line-started-at-a-cost-of-rs-425-crore-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में सेक्टर-15 में नहीं भरेगा बारिश का पानी, 4.25 करोड़ से स्ट्रॉम वाटर लाइन का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में सेक्टर-15 में नहीं भरेगा बारिश का पानी, 4.25 करोड़ से स्ट्रॉम वाटर लाइन का काम शुरू
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 4 के सेक्टर-15 हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में नारियल तोड़कर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। नगर निगम की ओर से बारिश के पानी की निकासी के लिए 4.25 करोड़ रुपये से स्ट्रॉम वाटर लाइन डाली जाएगी। निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर निगम पार्षद बबीता कौशिक, भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन कौशिक भी मौजूद रहे।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि सेक्टर 15 और हाउसिंग बोर्ड में राजू डेयरी वाली गली में बारिश के पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम वाटर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है। यह लाइन ड्रेन नंबर-6 तक डाली जाएगी। इस कार्य को 4.25 करोड़ रुपये से पूरा किया जाएगा। उसके बाद सेक्टर के लोगों को बरसाती पानी के कारण होने वाले जलभराव से निजात मिलेगी।
विधायक ने कहा कि उन्होंने मेयर रहते हुए अपने कार्यकाल में सेक्टर-15 की मुख्य मार्केट वाली सड़क पर स्टॉर्म वाटर लाइन डलवाई थी। किन्हीं कारणवश उस लाइन का कनेक्शन ड्रेन नंबर 6 से नहीं हो पाया था, अब इस कार्य में डीएवी स्कूल वाली रोड की स्टॉर्म लाइन का कनेक्शन ड्रेन नंबर 6 में किया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि शहर में बारिश के सीजन में होने वाले जलभराव के सभी स्थानों को चिह्नित किया गया है।वहां जल्द पानी की निकासी हो इसके लिए निगम ने हरसंभव प्रयास किए हैं। इसी कड़ी में सेक्टर-15 में स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का कार्य शुरू करवाया है।
इस लाइन को ओसराम चौक और जिला अस्पताल के आगे से होते हुए ड्रेन नंबर 6 में जोड़ा जाएगा। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न सेक्टरों और आवासीय क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का कार्य भी शुरू किया गया है। इस दौरान सुमित बत्रा, सागर चोपड़ा, पवन तनेजा, राजेश गर्ग, रवि ग्रोवर, अनिल पुष्करणा, कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।