शहर में एक शर्मनाक घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। गाड़ी सुधारने से मना करने पर भाजपा नेता ने मिस्त्री की बीच सड़क पिटाई कर दी। यह घटना शुक्रवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसका वीडियो शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक व्यक्ति मिस्त्री को थप्पड़ और लात-घूंसों से पीटता नजर आ रहा है, जबकि मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना में पीड़ित मिस्त्री का नाम अशफाक बताया जा रहा है, जो टीकमगढ़ शहर में एक गैराज पर गाड़ियों की मरम्मत का काम करता है। शुक्रवार दोपहर एक भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह गौर अपनी गाड़ी लेकर गैराज पर पहुंचे। बताया जाता है कि मिस्त्री अशफाक ने किसी तकनीकी कारण से गाड़ी सुधारने में असमर्थता जताई और कहा कि पार्ट्स उपलब्ध नहीं हैं। इसी बात पर नेता और मिस्त्री के बीच बहस हो गई, जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह गौर ने गुस्से में आकर मिस्त्री अशफाक की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। घटना को राहगीरों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
ये भी पढ़ें- शराब खरीदते कैमरे में कैद हुईं छात्राएं, एसडीएम ने दिए निर्देश, जांच में जुटा आबकारी विभाग
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित मिस्त्री अशफाक ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भाजपा नेता पर लगे आरोपों को लेकर पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने इसे “गलतफहमी का परिणाम” बताया है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि अगर आम नागरिक अपनी रोजी-रोटी के काम में भी सुरक्षित नहीं हैं, तो यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। पुलिस अब वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कर रही है।