मुरैना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्प्रेस ट्रेन में तलवार से हमले का मामला सामने आया है। मुरैना के रहने वाले सोनू शर्मा परिवार सहित सरदारों के रिजर्व डब्बे में चढ़ गए। इसके बाद विवाद हो गया। विवाद के बाद एक सरदार ने मुरैना के यात्री के सिर पर तलवार मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है। जीआरपी पुलिस ने अज्ञात सरदारों पर मामला दर्ज कर लिया है।
घटना मुरैना रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है, जहां ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी को लेकर यात्रियों और कुछ सरदारों के बीच कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ा कि सरदारों ने यात्रियों पर हमला कर दिया। तभी मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस कर्मियों की मदद से हमले में घायल दोनों यात्रियों को स्टेशन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।
इधर जीआरपी पुलिस ने घायल सोनू शर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी इटौरा के बयान के आधार पर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा
बताया गया है कि जीआरपी पुलिस ने फिलहाल पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। घायलों के अनुसार बताया गया मुरैना से दिल्ली के लिए ट्रेन में चढ़ रहे थे तभी ट्रेन में सवार करीब 6 से अधिक सरदारों ने हमला कर दिया। हमले में महिला के पति और उनका देवर दोनों लोग घायल हुए हैं।
मुरैना जीआरपीएफ थाने में पदस्थ एएसआई संतोष शर्मा के अनुसार मुरैना का यात्री सोनू शर्मा परिवार सहित पहले से रिजर्व सरदारों के डब्बे में चढ़ गया। इस पर दोनों तरफ से विवाद हुआ। सरदारों ने सोनू के सिर पर हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसको गंभीर चोट आई हैं। अज्ञात 6 सरदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जीआरपीएफ की टीम आगे रवाना हुई है। आरोपियों जल्द पकड़ा जाएगा।