{"_id":"68fcaef95c6376436c01ce20","slug":"video-inter-college-cricket-competition-begins-at-rampur-college-2025-10-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"रामपुर काॅलेज में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर काॅलेज में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
राजकीय महाविद्यालय रामपुर में शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता चार दिन खेली जाएगी और आठ कॉलेज टीमों के खिलाड़ी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ रामपुर कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. टीडी वर्मा ने किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा के साथ खेल में भाग लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू और राजकीय महाविद्यालय निरमंड के बीच खेला गया। सीमा कॉलेज रोहड़ू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 245 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र साहनी, डॉ. ईश्वर नेगीए, प्रो. रविंद्र नेगी, प्रो. अनिल वर्मा, डॉ.सतपाल, डॉ. कृष्ण कुमार नेगी, अधीक्षक रोशन लाल और खेल सहायक युगराज सिंह सहित शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय रामपुर, रिकांगपिओ, निरमंड, आनी, सीमा रोहड़ू, नेरवा, सरस्वती नगर सावड़ा और डीएवी कोटखाई की टीमें भाग ले रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।