अलवर शहर कोतवाली थाने के बाहर शनिवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर थाने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि पुलिस जानबूझकर शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।
थाने के बाहर नारेबाजी और विरोध
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक कोतवाली थाने के बाहर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। उनका कहना था कि डॉ. अंबेडकर पर की गई पोस्ट से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।
किस पोस्ट को लेकर मचा विवाद
आरोप है कि 11 अक्तूबर को फेसबुक यूजर योगी सुंधाशु शास्त्री ने डॉ. अंबेडकर के खिलाफ एक विवादित पोस्ट डाली थी। अलवर स्कीम-1 निवासी डॉक्टर दीपक गुप्ता ने उस पोस्ट को अपने अकाउंट से शेयर किया था। इसी के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और डॉ. गुप्ता के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- छह महीने की शादी और फिर मौत: संदिग्ध हालत में मिला गर्भवती मनीषा का शव; पेट, जांघों और... पर थीं गहरी चोटें
‘पहले होगी जांच फिर कार्रवाई’
थाने में मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें शांत करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की पहले जांच की जाएगी और अगर आरोप सही पाए गए, तो नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इस जवाब से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर कुछ देर तक प्रदर्शन जारी रखा।
‘नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन’
भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट नवल ने कहा कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है और आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वे एसपी और कलेक्टर निवास के बाहर धरना देंगे और जिलेभर में आंदोलन छेड़ेंगे। नवल ने कहा कि प्रशासन को यह समझ लेना चाहिए कि डॉ. अंबेडकर का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगने वाला रामवतार चौथी फेल, आठ साल तक बेचा जूस; हेराफेरी से कमाए करोड़ों