मध्य प्रदेश के धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी शनिवार को प्रदेश के खंडवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना को लेकर मीडिया से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं साइन किया है, जो कि जल्द ही मूर्त रूप लेने वाला है। जिसमें दोनों ही प्रदेश के वासियों को मां नर्मदा में चलाये जाने वाले क्रूज के जरिए स्टैचू ऑफ वन नेस से लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी तक के पर्यटन स्थलों का आनंद मिल सकेगा ।
इस महत्वपूर्ण योजना को बताते हुए पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा की स्टैच्यू ऑफ वन नेस से लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी तक के लिए प्रदेश के पर्यटन विभाग ने एक बड़ी ही महत्वपूर्ण योजना बनाई है, जिसमें इस क्षेत्र में नर्मदा नदी में क्रूज चलाने की योजना है। इसको लेकर गुजरात सरकार के साथ मध्य प्रदेश सरकार का एमओयू भी हो चुका है और अब इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर धरातल पर काम करने हेतु रचना योजना बन रही है। जल्द ही यह रचना भी पूरी कर ली जाएगी और दोनों ही प्रदेश के वासियों को इस महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का लाभ क्रूज के जरिए देखने को मिलेगा।
पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति केस: पत्नी की निजी आय को पति की आय में नहीं जोड़ सकती जांच एजेंसी, हाईकोर्ट का अहम फैसला
बता दें कि स्टैच्यू ऑफ वननेस, जिसे एकात्म की प्रतिमा भी कहा जाता है, वह आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति है, जो प्रदेश के खंडवा जिले के ओमकारेश्वर में मंधाता पर्वत पर स्थित है। यह मूर्ति 21 सितंबर 2023 को अनावरण की गई थी और यह अद्वैत वेदांत दर्शन को समर्पित है। वहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर (597 फीट) ऊँची मूर्ति है, जो दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति है। यह गुजरात के केवड़िया में नर्मदा नदी के किनारे स्थित है और साल 2018 में इसका अनावरण किया गया था।