{"_id":"697de7e2bea399f2fc0de5bc","slug":"video-kanpur-villagers-create-ruckus-halt-road-construction-alleging-substandard-work-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"कानपुर: मानक के विपरीत सड़क निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने काटा हंगामा, रुकवाया कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: मानक के विपरीत सड़क निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने काटा हंगामा, रुकवाया कार्य
सरसौल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले महोली गांव में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री तथा मानक विपरीत कार्य करने का आरोप लगाकर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों संग सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया।
गांव के शैलेंद्र सिंह ने बताया मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत महोली से पुरवामीर के मध्य 520 मीटर लंबाई तथा 3.5 मीटर चौड़ाई की इंटरलॉकिंग सड़क बननी थी।
जेई अमृता तथा ठेकेदार प्रदीप कुमार तिवारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है इसके साथ ही मानक विहीन कार्य कराए जा रहे हैं सड़क की चौड़ाई कहीं 2 मीटर है तो कहीं 3:30 मीटर है तो कहीं चौड़ी कर दी गई है तो कहीं उसको घटा दिया गया है अगर अभी ध्यान ना दिया गया तो आगे आने वाले समय में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
ग्राम प्रधान संतोष कुमार पाल एवं प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह तथा अधिवक्ता हरीश शुक्ला आदि ने कहा कि महोली गेट के सामने मुख्य मार्ग का कट बंद होने के बाद से अब ग्रामीणों को पुरवामीर से होकर जाना पड़ता है जो हमारे गांव के लिए मुसीबत का सामना करने जैसा है मुख्य मार्ग का निर्माण यदि सही ढंग से नहीं होगा तो आगे आने वाले समय में समस्याएं बनी रहेगी।
ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से मांग रखी है कि यदि सड़क चौड़ी बनेगी तभी निर्माण होगा नहीं तो निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। वहीं शैलेंद्र सिंह तथा ग्राम प्रधान ने कहा कि रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।