टीकमगढ़ शहर के कुंवरपुर रोड पर स्थित एक निर्माणअधीन मकान में खेलते समय पानी के टैंक में डूबने से सात साल के आशीष यादव और पांच साल का उसका छोटा भाई नरेंद्र यादव टैंक में डूब गया। परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई, जब दोनों बच्चे नहीं मिले तो टैंक में तलाशा गया और उसके पानी निकाला गया इसके बाद टैंक में देर शाम करीब रात 8:00 बजे के आसपास दोनों बच्चों के शवों को निकाला गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद दोनों भाइयों के शवों को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर शनिवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि मृतक दोनों सगे भाई हैं, जो कुंवरपुरा रोड पर किराए के मकान में रहकर परिजन दोनों बच्चों को पढ़ाते थे। शुक्रवार की दोपहर दोनों बच्चे खेलते हुए पास में निर्माणाधीन मकान में गए। वहां टैंक में डूबने से दोनों की मौत हो गई। शाम तक तलाशने के बाद जब बच्चे नहीं मिले तब टैंक में उन्हें देखा गया और उसका पानी निकाला गया तो दोनों बच्चों के शव टैंक में थे। एसडीओपी ने बताया कि निर्माण अधीन मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- RTO की सख्ती से 800 बसों के पहिए थमे, ऑपरेटरों ने खोला मोर्चा, तीर्थयात्रियों पर मंडराया संकट
किराए के मकान में रहते थे दोनों भाई
टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि मृतक दोनों भाई अपने परिजनों के साथ किराए के मकान में रहते थे। दोनों भाई पढ़ते थे यह गांव से आकर के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीकमगढ़ शहर आए थे।