{"_id":"697e42932e36c4d5b609c94d","slug":"kanpur-husband-alleges-wife-and-in-laws-pressured-him-for-religious-conversion-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पत्नी व ससुरालजनों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पत्नी व ससुरालजनों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
रावतपुर थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रावतपुर के युवक ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता पर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाने, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनीत कुमार ने पुलिस को बताया कि छह नवंबर 2023 को उन्होंने सानिया से शादी की थी। दोनों के बीच किसी भी हाल में एक दूसरे पर धर्मांतरण का दबाव न बनाने की सहमति बनी थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद सानिया अपने माता-पिता के प्रभाव में आकर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डालने लगी। विरोध करने पर झगड़ा और गालीगलौज करने लगी।
Trending Videos
26 अगस्त 2025 को दोनों के एक बेटे का जन्म हुआ। आरोप है कि ससुर और सास बच्चे का खतना कराने का दबाव बनाने लगे। जब उनकी मांगों को ठुकराया तो तीनों ने झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। 16 जनवरी 2026 की रात सानिया अपनी मां के साथ घर से गहने लेकर मायके चली गई। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
