{"_id":"697de431ed3f2340d60075dc","slug":"video-a-grand-mahapuja-was-performed-for-15-thousand-girls-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: जयंती देवी मंदिर में 15 हजार कन्याओं का हुआ भव्य महापूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: जयंती देवी मंदिर में 15 हजार कन्याओं का हुआ भव्य महापूजन
ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर में शनिवार को भव्य कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए करीब 15 हजार कन्याओं ने भाग लिया। यह मंदिर महाभारत काल में पांडवों और देव सेनापति जयंत के अमृत कलश प्राप्ति एवं विजय के लिए पूजा-अर्चना का स्थल माना जाता है।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उन्होंने कन्याओं को अपने हाथों से भोजन कराया। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में शैड के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी की ओर से उनके प्रतिनिधि वजीर गांगोली ने सोलर पैनल लगाने की घोषणा की। मंदिर में गुप्त नवरात्रों के अवसर पर 18 जनवरी से दुर्गा सप्तशती के 108 पाठ और शतचंडी यज्ञ चल रहा है। पुजारी नवीन कुमार शास्त्री के निर्देशन में पूरे आयोजन का प्रबंधन हुआ। कन्याओं के लिए भंडारे की व्यवस्था चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन 700 वॉलंटियर और हजारों श्रद्धालुओं की मदद से लगभग 24 हजार लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। कन्याओं को हलवा, पूरी, छोले-चावल, कढ़ी और फल जैसे प्रसाद प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मां जयंती देवी की भक्ति समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि बेटियों की महत्ता और शक्ति को देखकर देश में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। सोनीपत सांसद प्रतिनिधि वजीर गांगोली ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला शक्ति का सम्मान है और हरियाणा में ऐसे भव्य आयोजनों का उदाहरण पेश करता है। इस कन्यापूजन में 130 स्कूलों की करीब 15 हजार कन्याओं ने हिस्सा लिया। नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी, विकास जैन, और अनेक प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को महिलाओं और बेटियों की महत्ता को प्रदर्शित करने वाला इतिहासिक कार्यक्रम बताया। मंदिर में व्यवस्था की जिम्मेदारी पुजारी और स्वेच्छा से आए वॉलंटियरों ने संभाली। श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण, साफ-सफाई और सुरक्षा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भक्ति का संदेश दिया, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश भी प्रस्तुत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।