सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Transformers worth 2.88 crore rupees were damaged in 32 days.

Jind News: 32 दिन में जले 2.88 करोड़ रुपये के ट्रांसफार्मर

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Sun, 01 Feb 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
Transformers worth 2.88 crore rupees were damaged in 32 days.
31जेएनडी10-रणबीर, निर्जन
विज्ञापन
जींद। जिले में 32 दिनों के भीतर दो करोड़ 88 लाख रुपये की लागत के बिजली के ट्रांसफार्मर जलकर खराब हो गए। अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवरलोड और बारिश के कारण जले हैं। 23 जनवरी को आए तूफान और बारिश में 19 ट्रांसफार्मर गिरे थे इससे कई इलाकों की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही थी।
Trending Videos

जिले में फिलहाल 25 प्रतिशत ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो 80 प्रतिशत ट्रांसफार्मरों पर अतिरिक्त लोड है। ऐसे में ट्रांसफार्मरों के जलने की समस्या आ रही है। गांवों और खेतों में लगे ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते जवाब दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहरों में भी बढ़ती आबादी और बिजली की बढ़ती खपत के कारण ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड झेल रहे हैं। शहर में कई जगह ट्रांसफार्मर पहले से ही अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक बिजली सप्लाई कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों आई बारिश के कारण ट्रांसफार्मरों में पानी घुस गया और समस्या हो गई।
आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं ने निगम के हालात और बिगाड़ दिए। इससे लाखों रुपये खर्च करने पड़े। शहरवासी रुपेश, सुनील, सज्जन मल्होत्रा, प्रदीप कुमार, संदीप गोयल का कहना था कि निगम समय रहते ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ा रहा और न ही पुराने ट्रांसफार्मरों को बदल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन और मोटरों के कारण भी ट्रांसफार्मरों पर अतिरिक्त दबाव है।


दिसंबर में जले ट्रांसफार्मर
जींद-नरवाना-सफीदों-कुल

45-90-35-170



ट्रांसफार्मर केवीए-जींद-नरवाना-सफीदों

10-01-06-00

16-02-01-20

20-01-01-00

25-23-40-19

63-04-15-05

100-13-24-06

200-01-00-00



23 जनवरी को तूफान में जले 19 ट्रांसफार्मर

जिले में 23 जनवरी को आए तूफान में 19 ट्रांसफार्मर जल गए थे। इनमें सबसे ज्यादा जींद डिविजन में जले थे। जींद डिविजन में 15 और नरवाना डिविजन में चार ट्रांसफार्मर जल गए थे जबकि सफीदों डिविजन में कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे बिजली निगम को 25 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया था।

निगम स्टोर में नए ट्रांसफार्मरों की मौजूदा स्थिति
केवीए-संख्या
10-00

16-30

20-53

25-61

63-166

100-113

200-04

ट्रांसफार्मर जलने के बाद नया लेने के लिए कागजी प्रक्रिया लंबी है। इसको पूरा करने में दो दिन भी लग जाते हैं। ऐसे में नया ट्रांसफार्मर लेने में परेशानी होती है।
- रणबीर, निर्जन

ग्रामीण क्षेत्र में लगभग सभी ट्रांसफार्मर ओवरलोड रहते हैं, जिसके कारण ट्रांसफार्मर जलने की नौबत आती है। इसके बाद नया ट्रांसफार्मर लेने के लिए निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं।
- पवन, जलालपुर कलां

निगम स्टोर में ट्रांसफार्मरों की कमी नहीं है। जरूरत के हिसाब से ट्रांसफार्मरों की सप्लाई मंगवा ली जाती है। वहीं जहां ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड की समस्या है। शिकायत मिलने पर ज्यादा क्षमता वाला ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाता है।
- एमएल सुखीजा, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम, जींद

31जेएनडी10-रणबीर, निर्जन

31जेएनडी10-रणबीर, निर्जन

31जेएनडी10-रणबीर, निर्जन

31जेएनडी10-रणबीर, निर्जन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed