{"_id":"697e4c68160fe3068d08d4d2","slug":"the-accused-has-been-arrested-with-six-stolen-motorcycles-jind-news-c-199-1-sroh1006-147806-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: चोरी की छह बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: चोरी की छह बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
31जेएनडी22-पुलिस गिरफ्त में चोरीशुदा बाइकों के साथ पकड़ा गया आरोपी। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
जींद। सीआईए स्टाफ ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से चोरी की छह बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान दुर्गा कॉलोनी सलमान के तौर पर हुई है। चोरी की घटनाओं को अलग-अलग अंजाम दिया गया था।
डाहोला निवासी राजेंद ने 13 जनवरी को सिविल लाइन थाना में एफआईआर के दौरान बताया था कि उसने बाइक बस अड्डा जींद की पार्किंग में खड़ी की थी। अगले दिन जब वह वापस आया तो बाइक पार्किंग से गायब मिली।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीआईए ने इस मामले की जांच कर शुक्रवार को दुर्गा कॉलोनी निवासी आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता की बाइक बरामद कर ली। इसके बाद पूछताछ करने पर अन्य पांच बाइक चोरी किए जाने की बात सामने आई, जिस पर आरोपी से पांच बाइक भी बरामद कर ली।
Trending Videos
डाहोला निवासी राजेंद ने 13 जनवरी को सिविल लाइन थाना में एफआईआर के दौरान बताया था कि उसने बाइक बस अड्डा जींद की पार्किंग में खड़ी की थी। अगले दिन जब वह वापस आया तो बाइक पार्किंग से गायब मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीआईए ने इस मामले की जांच कर शुक्रवार को दुर्गा कॉलोनी निवासी आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता की बाइक बरामद कर ली। इसके बाद पूछताछ करने पर अन्य पांच बाइक चोरी किए जाने की बात सामने आई, जिस पर आरोपी से पांच बाइक भी बरामद कर ली।
