{"_id":"697e4dfbfee98b4cb508ad34","slug":"139-haryana-roadways-buses-went-from-jind-to-the-guru-ravidas-jayanti-celebrations-jind-news-c-199-1-sroh1006-147824-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: गुरु रविदास जयंती समारोह में जींद से गई 139 रोडवेज बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: गुरु रविदास जयंती समारोह में जींद से गई 139 रोडवेज बस
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
31जेएनडी37-बस अड्डे पर बस आने के इंतजार में खड़े यात्री। संवाद
विज्ञापन
जींद। कुरुक्षेत्र के उमरी में आयोजित राज्यस्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में जिले से 139 बसें गई। इसके कारण लोकल और लंबे रूटों पर यात्रियों को समय पर बस नहीं मिली। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
शनिवार को कुरुक्षेत्र के उमरी में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर डिपो से 150 बसों की मांग की गई थी। बसों की कमी के कारण डिपो से 109 बसों की ही व्यवस्था हो पाई। रेवाड़ी डिपो से भी 30 बसें ही पहुंची, जिनको बाद में समारोह में भेजा गया।
ग्रामीणों को लेकर उमरी पहुंची रोडवेज बसें
राज्यस्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में गांव-गांव से ग्रामीणों को ले जाया गया। इसमें से जीतगढ़, दालमवाला, हैबतपुर, जुलाना, किनाना, करसोला, मखंड, मालवी, गतौली, पिंडारा, पोली, बराह खुर्द, अशरफरगढ़, खोखरी, निडाना, शामलो खुर्द, किनाना, लोहचब, बधाना, खरकरामजी, पोंकरीखेड़ी, हथलवाला, मनोहरपुर, रायचंदवाला और अहीरका समेत अलग-अलग गांव से बस कुरुक्षेत्र भेजी गई।
उमरी में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर डिपो से बसों को रवाना किया था। बसों की कमी के कारण लोकल और लंबे रूटों पर बसें नहीं गई। इसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई।
- सुनील पूनिया, डीआई, बस स्टैंड, जींद
Trending Videos
शनिवार को कुरुक्षेत्र के उमरी में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर डिपो से 150 बसों की मांग की गई थी। बसों की कमी के कारण डिपो से 109 बसों की ही व्यवस्था हो पाई। रेवाड़ी डिपो से भी 30 बसें ही पहुंची, जिनको बाद में समारोह में भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों को लेकर उमरी पहुंची रोडवेज बसें
राज्यस्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में गांव-गांव से ग्रामीणों को ले जाया गया। इसमें से जीतगढ़, दालमवाला, हैबतपुर, जुलाना, किनाना, करसोला, मखंड, मालवी, गतौली, पिंडारा, पोली, बराह खुर्द, अशरफरगढ़, खोखरी, निडाना, शामलो खुर्द, किनाना, लोहचब, बधाना, खरकरामजी, पोंकरीखेड़ी, हथलवाला, मनोहरपुर, रायचंदवाला और अहीरका समेत अलग-अलग गांव से बस कुरुक्षेत्र भेजी गई।
उमरी में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर डिपो से बसों को रवाना किया था। बसों की कमी के कारण लोकल और लंबे रूटों पर बसें नहीं गई। इसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई।
- सुनील पूनिया, डीआई, बस स्टैंड, जींद
