खंडवा में सुतली बम फैक्टरी का भंडाफोड़: 2000 किलो विस्फोटक बरामद, आरोपी फरार; पुलिस की जांच जारी
खंडवा के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बंद क्लब हाउस से 2000 किलो से अधिक विस्फोटक व सुतली बम सामग्री बरामद की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विस्तार
खंडवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक पदार्थों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। देर रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सिहाड़ा रोड स्थित एक बंद पड़े क्लब हाउस में दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान मौके से विस्फोटक पदार्थों से भरी एक बोलेरो पिकअप वाहन और एक स्कूटी सहित भारी मात्रा में सुतली बम व विस्फोटक बनाने की सामग्री जब्त की गई। पुलिस को कॉलोनी में प्रवेश करते देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर तफ्तीश के बाद क्लब हाउस और स्कूटी के मालिक की पहचान कर ली है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। पुलिस ने कुल 2000.95 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पढे़ं: उमरिया में धान के ओपन कैप में बवाल: ट्रक ड्राइवरों की पिटाई के बाद 50 से ज्यादा वाहन खड़े, सप्लाई चेन ठहरी
डीआईजी ने क्या बताया?
मामले का खुलासा करते हुए खंडवा डीआईजी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण आर्य सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सम्यक गोल्ड कॉलोनी स्थित एक सुनसान परिसर, जहां पहले क्लब हाउस संचालित होता था, वहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा कर सुतली बम बनाए जा रहे हैं और उन्हें पिकअप वाहन में भरकर कहीं भेजने की तैयारी है।
पुलिस टीम को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन तलाशी के दौरान बोलेरो पिकअप, स्कूटी और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने वाहन चालकों और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 और बीएनएस की धारा 288 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व मंत्री का बेटा और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अवैध कारोबार के शक में
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, शुरुआती जांच में शंका जताई जा रही है कि कांग्रेस से जुड़े दो लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हो सकते हैं। पहला व्यक्ति कांग्रेस के पूर्व मंत्री हीरालाल सिलावट का बेटा और नेपानगर विधानसभा प्रभारी यशवंत सिलावट है, जिनकी जमीन पर यह खंडहर जैसे क्लब हाउस संचालित हो रहा था। दूसरा व्यक्ति, जिसकी स्कूटी वहां खड़ी मिली, यूथ कांग्रेस का पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और पटाका व्यवसायी बताया जा रहा है।
घटनाक्रम की टाइमलाइन
- सूचना मिली: देर रात सिहाड़ा रोड के बंद क्लब हाउस में सुतली बम बनाने की खबर।
- दबिश: पुलिस पहुंची तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार।
- बरामदगी: बोलेरो पिकअप, स्कूटी और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त।
- मात्रा: कुल 2000 किलो से अधिक विस्फोटक, कीमत करीब 20 लाख रुपये।
- कार्रवाई: मालिकों की पहचान, विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज, जांच जारी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X