मध्यप्रदेश के खंडवा में एक हादसे में अधूरे निर्माणधीन ब्रिज पर से गुजर रहे दो बाइक सवार युवक, अचानक बाइक समेत अंतिम छोर पर दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 40 फीट ऊंचे पुल के छोर से सीधे नीचे आ गिरे थे। इसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती दोनों युवकों की हालत फिलहाल गम्भीर बनी हुई है। बताया जा रहा था कि इस निर्माणाधीन ब्रिज पर किसी भी तरह के संकेतक या रोक-टोक के कोई निशान या बैरिकेडिंग निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा नहीं कराई गई थी, जो कि निर्माण कर रही एजेंसी की एक बड़ी लापरवाही थी, और उसके चलते ही यह हादसा हुआ है। बता दें कि त्रिभुजाकार यह ब्रिज कई साल से इसी तरह अधूरा पड़ा है जिसकी समय सीमा भी हर बार बढ़ा दी जाती है, बावजूद इसके अब तक भी निर्माण पूरा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- हत्यारा बेटा गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लिए घर में फैले खून को पानी से धोया; पिता की लाश को नहलाया
इधर इस मामले में जिला मुख्यालय पहुंचे खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली है। इसको लेकर जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं, उन पर कार्रवाई करने को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी द्वारा आगे भविष्य में भी पूरी तरह से सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए ही निर्माण किया जाएगा, इसको लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए हैं।
साल के अंत तक होगा ब्रिज का निर्माण पूरा
इसके साथ ही इस अधूरे ब्रिज निर्माण को लेकर सांसद पाटिल ने बताया कि निर्माण एजेंसी को चेतावनी दी गई है कि इस साल के अंत तक ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इसके चलते साल 2026 के अंत तक हमें यह कार्य पूरा होते दिखाई देगा। इधर इस हादसे को लेकर जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताते हुए कहा कि तीन भुजाओं वाले निर्माणाधीन ब्रिज की एक साइड से दो बाइक सवार नीचे गिर गए थे। इसको लेकर ब्रिज कार्पोरेशन के एई को निर्देशित किया गया है कि, जिस भी सुपरवाइजर के द्वारा उस स्थान पर सुरक्षा से जुड़े मानकों का ध्यान नहीं रखा गया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।