उत्तर प्रदेश के प्रयागराज माघ मेला में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ कथित अमर्यादित व्यवहार के विरोध में नरसिंहपुर जिला कांग्रेस ने बुधवार को धरना एवं उपवास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, शिष्यगण एवं संत समाज के लोग शामिल हुए। धरना स्थल से वक्ताओं ने शंकराचार्य का समर्थन करते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा माघ मेले में शंकराचार्य एवं अन्य भगवा परिधानोंधारी संतों के साथ हुई अभद्रता की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यवहार न केवल धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी प्रहार है।
माफी और कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सामाजिक और धार्मिक मर्यादाओं के पक्षधर रहे हैं। ऐसे प्रतिष्ठित धर्मगुरु के साथ किए गए व्यवहार से देशभर के संत समाज एवं श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश सरकार से मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें- विजयवर्गीय इस बार नहीं जाएंगे गणतंत्र दिवस पर धार, पारिवारिक सदस्य के निधन के बाद दस दिन छुट्टी पर
गौमांस तस्करी पर ज्ञापन सौंपा
इसी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ने भोपाल में सामने आए 26 टन गौमांस तस्करी प्रकरण को लेकर नरसिंहपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराए जाने तथा तस्करी में शामिल सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई।