{"_id":"69712a1312b9ff3737078769","slug":"video-event-organized-on-theme-of-interfaith-harmony-society-unity-in-diversity-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"सर्वधर्म, समाज और अनेकता में एकता विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्वधर्म, समाज और अनेकता में एकता विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन; VIDEO
समुदपुर में सर्वधर्म, समाज एवं अनेकता में एकता विषय पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेवा शिक्षा और संस्कार जय भारत मंच की यही पुकार के नारे भी लगाये गये। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक, सदस्य अखिल भारतीय कार्यकारणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मार्गदर्शक जय भारत मंच इंद्रेश कुमार, जय भारत मंच राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महामंडलेश्वर स्वामी अतुलानन्द और अन्य अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कन्या पूजन बटुकों द्वारा किया गया।
इस मौके पर गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र, राष्ट्र गान हुआ। आयोजक उपेंद्र सिंह गुड्डू ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आप में से कोई होगा जो कई देश गया होगा और देखा होगा कि अमेरिका, रूस, चीन, अरब, इंग्लैंड आदि देशों में सारे जहां से अच्छा देश हमारा है। पाकिस्तान तो बिल्कुल भी नही, हमारा देश सारे जहां से अच्छा था, है और सदा आगे रहेगा । कहा कि हमारे देश मे जो है दूसरे देश मे नही है। कहा कि ईश्वर ने हमलोगों को छूट दी है कि भाई बहन के रिश्ते को निभाये । कहा कि जब हम एक ईश्वर के संतान है तो छूत अछूत कैसे हो गये। जो छूत अछूत की बात करता है वह पापी,अधर्मी,अपराधी है । इसीलिए भारत एकता मंच बनाया गया जो राष्ट्रीय सेवक संघ का संगठन है । अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी अनन्तानन्द महाराज हरिद्वार ने मानवता के प्रति लोगों को सचेत करते हुए सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और सबको एक धागे में पिरोकर साथ चलने की विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर संत त्रिपाठी, धनंजय सिंह, राजकिशोर सिंह, अनुज सिंह, गणेश सिंह, एमएम रहमान, आशुतोष सिंह, बिपुल सिंह,धीरेंद्र सिंह,खुश्बू किन्नर आदि उपस्थित रहे । संचालन आलोक पाण्डेय ने व धन्यबाद ज्ञापित उपेंद्र सिंह गुड्डू ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।