Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Dhar News
›
Dhar becomes a police cantonment, 22 IPS officers will handle law and order; a force of 8,000 soldiers arrives
{"_id":"6970cf5ec3b780b1c80006d6","slug":"the-city-has-been-transformed-into-a-police-cantonment-22-ips-officers-will-handle-law-and-order-a-force-of-8000-including-eight-crpf-companies-has-arrived-police-will-arrive-within-three-minutes-upon-receiving-information-dhar-news-c-1-1-noi1504-3866106-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhojshala: पुलिस छावनी बना धार, 22 IPS संभालेंगे कानून व्यवस्था; CRPF की आठ कंपनियां सहित 8000 का फोर्स पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhojshala: पुलिस छावनी बना धार, 22 IPS संभालेंगे कानून व्यवस्था; CRPF की आठ कंपनियां सहित 8000 का फोर्स पहुंचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 07:24 PM IST
23 जनवरी से पांच दिवसीय बसंत पंचमी के पर्व की शुरुआत होगी। शुक्रवार होने के कारण शासन-प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं।
प्रशासनिक अमले ने विशेष सुरक्षा रणनीति तैयार की है। भोजशाला और उसके आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे। 22 आईपीएस अधिकारी लॉ-एंड ऑर्डर संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सभी पुलिस अधिकारी धार पहुंच चुके हैं, पुलिसकर्मियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए चार पहिया वाहन सहित बसें 500 अधिग्रहित की जा चुकी है। भोजशाला के मुख्य द्वार पर सीआरपीएफ की कंपनियों को तैनात किया जाएगा। कंपनी की आठ यूनिट धार पहुंच चुकी हैं, जिनके साथ अश्वारोही दल की एक टीम भी सुबह से ही मौजूद रहेगी। सभी पुलिस जवानों को भोजशाला प्रांगण में ही ड्यूटी समझाइश जाएगी।
आईजी ने देखी व्यवस्थाएं
इंदौर आईजी अनुराग सिंह ने बुधवार को भोजशाला पहुंचकर अब तक की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के कन्ट्रोल रूम भी पहुंचे, संवेदनशील क्षेत्रों लगाए कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी। वहीं शहर में ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। सीआरपीएफ की आईजी नीतू भट्टाचार्य भी अपनी टीम को लेकर पहुंचीं व भोजशाला सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया था।
तीन मिनट में पहुंचेगी पुलिस
भोजशाला सहित शहर को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। एडीशनल एसपी, डीएसपी रैंक के कुल 65 अधिकारी इन सेक्टरों में प्रभारी के रूप में ड्यूटी करेंगे। नगर के हर चौराहे पर पुलिसबल सुबह 6 बजे से ही तैनात रहेगा। इसके बावजूद अगर किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलती है, तो महज तीन मिनट में संबंधित इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंच जाएगा। शहर के बाहरी हिस्से में पुलिस मोबाइल वाहन, संकरी गलियों में बाइक पुलिस टीम सहित पैदल जवान सतत निगरानी रखेंगे। शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख नाकों पर अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। यहां तैनात जवान शहर में आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की सघन चेकिंग कर रहे हैं। पुलिस के मोबाइल वाहन भी पूरे शहर में लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि सुरक्षा घेरा मजबूत बना रहे।
जिगजैग बनाया
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए भोजशाला के मुख्य प्रवेश मार्ग पर जिगजैग बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं को कई राउंड घूमने के बाद परिसर के भीतर प्रवेश मिलेगा। दर्शन के लिए आने व जाने के दो अलग-अलग मार्ग तैयार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, परिसर के पिछले हिस्से यानी विक्रम नगर गेट से लकड़ी पीठे तक लोहे की चादरों की एक ऊंची और मजबूत दीवार खड़ी की गई है। निगरानी के लिए ऊंचे वॉच टॉवर बनाए गए हैं, जहां से पुलिस जवान दूर तक नजर रख सकेंगे।
ग्रामीण थानों पर भी पुलिसबल
धार के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिसबल तैनात किया गया है। पिछले कुछ साल में कुक्षी, बाग, दिग्ठान, टांडा, धरमपुरी से लेकर मनावर में कई मर्तबा घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में शहर के साथ प्रशासन जिले में भी पैनी नजर बनाए रखेगा। जिले के सात अनुभाग में 1200 का बल थानों तक पहुंच चुका है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। मनावर व धरमपुरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में 100 से लेकर 150 का पुलिसबल लॉ-एंड-ऑर्डर के लिए मौजूद रहेगा।
वाटर कैनन सहित व्रज वाहन आए
मध्य प्रदेश की अयोध्या कही जाने वाली धार में प्रदेश के हर इलाके से पुलिसबल आया है। धार में टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, रीवा, मुरैना, अशोकनगर, सीहोर, सतना, पन्नार, भोपाल, दमोह जैसे जिलों से पुलिस जवान आए हैं। सीआरपीएफ की आठ कंपनी, आरपीएफ की 9 कंपनी, जिला पुलिसबल के सात हजार जवान, 500 का महिला पुलिसबल सहित यातायात विभाग की एक टीम भी धार पहुंच चुकी है। इसके साथ ही वाटर केनन वाहन, वर्ज वाहन, फायर ब्रिगेड सहित एंबुलेंस भी राऊ टॉकीज परिसर में तैनात की गई है।
अस्पताल में एक वार्ड सुरक्षित
शुक्रवार को किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने पर संबंधितों को समय पर उपचार मिल सके, इसको लेकर भी प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां की है। मेडिकल विभाग की दो टीमें भोजशाला में रहेंगी। साथ ही भोज कन्या स्कूल के समीप चार बेड का एक रूम तैयार किया गया है, जहां पर इमरजेंसी सेवा के रूप में डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। जिला अस्पताल में एक वार्ड को आरक्षित करने के साथ ही 20 बेड की आपात व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है, इसके साथ ही शहर के दो प्रमुख निजी अस्पताल भी स्वास्य्व्य विभाग के संपर्क में रहेंगे।
परिसर की सूक्ष्मता से जांच
सुरक्षा के मद्देनजर बीडीएस टीम भोजशाला परिसर के कोने-कोने की सूक्ष्मता से जांच लगातार कर रही है। टीम ने आधुनिक उपकरणों के माध्यम से पूरे परिसर को खंगाला। सघन तलाशी के बाद टीम ने परिसर को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया है और वहां कोई भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं पाई गई। बसंत पंचमी पर भारी भीड़ और कानून-व्यवस्था को देखते हुए एसडीएम राहुल गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं। 18 जनवरी से 27 जनवरी तक शहर की सभी होटलों और धर्मशालाओं में नई बुकिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। उत्सव के दौरान हजारों की संख्या में बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के लिए कमरों को आरक्षित किया गया है। जो लोग पहले से होटलों में ठहरे हुए हैं, उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
धार शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।
भोजशाला के द्वार पर कड़ी सुरक्षा की जा रही है।
प्रशासन ने भीड़ से निपटने के लिए जिगजैग तैयार कराए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।