Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Under Operation Prahar, Moga police arrested 58 accused.
{"_id":"697087374878a3ba0902fec6","slug":"video-under-operation-prahar-moga-police-arrested-58-accused-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन प्रहार के तहत मोगा पुलिस ने पकड़े 58 आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत मोगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मोगा जिला पुलिस ने 58 आरोपी 350 ग्राम हेरोइन व तीन अवैध हथियार के साथ पकड़े हैं।
मोगा एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार लॉन्च किए गए ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत मोगा पुलिस ने बाहर बैठे वांटेड क्रिमिनल और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक्सप्रेशन ड्राइव शुरू की है। इस विशेष अभियान में मोगा जिले की लगभग 50 पुलिस टीमों और करीब 400 पुलिसकर्मियों ने इस ऑपरेशन में भाग लिया। अभियान में सभी थाना प्रभारी, इंटेलिजेंस यूनिट, डीएसपी, एसपी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल रहे, जिनकी निगरानी में यह पूरी कार्रवाई अंजाम दी गई।
अभियान के पहले दिन मोगा पुलिस ने कुल 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाहर बैठे वांटेड अपराधियों के सहयोगियों, बार-बार अपराध करने वालों, अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल लोगों और अपराधियों को शरण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। इस ऑपरेशन में 17 आरोपी एनडीपीएस एक्ट, 29 आरोपी पुराने मामलों में वांछित, जबकि शेष आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 11 आरोपियों के खिलाफ अपराध रोको कार्रवाई की गई तथा 2 पीओ भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 350 ग्राम हेरोइन, तीन अवैध हथियार तथा लाइव कारतूस भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरी कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस और एनजीटीएफ से मिली पुख्ता सूचना एवं स्थानीय स्रोतों के आधार पर की गई। पहले से चिन्हित अपराधियों के ठिकानों पर टारगेटेड रेड की गई, जिसमें मोगा पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली। अभियान का आज दूसरा दिन है और पुलिस की टीमें लगातार रेड कर रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।