{"_id":"6970db82cbc10bb29b07d7f1","slug":"video-eco-car-silencer-stolen-at-midnight-in-gurugram-on-cctv-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"कार में आए पिस्टलधारी चोर: गुरुग्राम में आधी रात ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार में आए पिस्टलधारी चोर: गुरुग्राम में आधी रात ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
न्यू कॉलोनी थाना के अंतर्गत मदनपुरी कॉलोनी की गली नंबर-6 में मंगलवार की रात के समय खड़ी ईको गाड़ी का साइलेंसर दो युवकों ने कुछ ही मिनटों में चोरी कर लिया। खास बात यह रही कि दोनों युवक ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए और इस दौरान एक युवक के हाथ में पिस्टल भी थी। ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी किए जाने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मदनपुरी निवासी व ईको गाड़ी के मालिक संदीप जब बुधवार की सुबह गाड़ी के पास पहुंचे तो साइलेंसर चोरी होने के बारे में पता चला। उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला कि ब्रेजा कार में सवार होकर आए दो युवक ईको गाड़ी साइलेंसर चोरी करते दिखे। एक युवक के हाथ में पिस्टल भी थी।
दोनों चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि किसी को शक भी नहीं हुआ और रात को गहरी नींद में होने कारण वहां घरों में सो रहे लोगों को कोई आवाज भी नहीं सुनाई दी। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में ब्रेजा गाड़ी के नंबर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। ईको गाड़ी के मालिक संदीप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने न्यू कॉलोनी थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
न्यू कॉलोनी थाना के प्रभारी व निरीक्षक तेजपाल ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रही ब्रेजा गाड़ी के नंबर के आधार पर साइलेंसर चोरी करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आराेपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।