{"_id":"6901f1eed12636e8180c011a","slug":"bihar-elections-amit-shah-discusses-bihar-chief-minister-s-seat-lalu-yadav-sends-message-to-sonia-gandhi-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: अमित शाह ने बताया कौन होगा NDA का मुख्यमंत्री पद का चेहरा, लालू प्रसाद को दिया यह संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: अमित शाह ने बताया कौन होगा NDA का मुख्यमंत्री पद का चेहरा, लालू प्रसाद को दिया यह संदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार
NDA CM Face: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? यह अब गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने दरभंगा के अलीनगर में चुनावी सभा की। वहां उन्होंने बिहार में सीएम की सीट को लेकर बयान दिया। आइए जानते हैं, गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महागठबंधन लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने का दबाव बना रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बार-बार पूछ रहे हैं कि हम लोगों ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा तो घोषित कर दिया लेकिन एनडीए कब ऐसा करेगा? उन्होंने अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने वाली है। लेकिन, आज गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान के जरिए सभी सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि बिहार में सीएम की सीट खाली नहीं है।
'लालू और सोनिया ऐसा चाहते हैं लेकिन सीटें खाली ही नहीं हैं'
बुधवार को दरभंगा के अलीनगर में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मां और पिता अपने-अपने बेटे को सीएम और पीएम बनाना चाहते हैं। लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन, मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं कि बिहार में सीएम और देश में पीएम के लिए कोई सीट खाली नहीं है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार हैं और देश में पीएम नरेंद्र मोदी हैं। देश और बिहार में कोई सीट खाली नहीं है। केवल भाजपा ही है जो परिवारवाद की राजनीति को नहीं मानती है। भाजपा ही केवल युवाओं को मौका दे सकती है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार ने लैंड फॉर जॉब, चारा, बाढ़ राहत घोटला समेत कई घोटले किए। कांग्रेस पार्टी ने 2004 से 2014 तक 12 लाख करोड़ के घोटाले किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा ने कहा- गृह मंत्री ने अपने बयान से सब साफ कर दिया
इधर, अमित शाह के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गृह मंत्री का बयान कई मायनों में महत्वपूर्ण है। एक तरफ उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में दोबारा जंगल राज नहीं आने देंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लालू प्रसाद एकमात्र लक्ष्य में लगे हुए हैं कि अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना है और बिहार में जंगलराज लाना है लेकिन जनता उन्हें इस लक्ष्य में कामयाब नहीं होने देगी। उनके बयान का दूसरा मायना में काफी महत्वपूर्ण है। जो लोग कहते थे कि एनडीए में मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है। उन लोगों को भी गृह मंत्री ने अपने बयान से जवाब दे दिया। उनके मुंह पर भी करारा तमाचा लगा है। गृह मंत्री ने साफ साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में मुख्यमंत्री की कोई सीट खाली नहीं है।
राजनीतिक पंडित बोले- शाह ने चालाकी से अपने पुराने बयान पर सफाई दी
गृह मंत्री के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत ही चालाकी से अपने बयानों पर सफाई देती है। पहले उन्होंने ही कहा था कि एनडीए का मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता आपस में बैठकर तय करेंगे। इसके बाद जब विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू किया उनके बयानों का हवाला देकर यह प्रचार करने वालों की भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने वाली है तब जाकर गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि कि नीतीश कुमार बिहार में हैं। अभी यह सीट खाली नहीं है। इतना ही नहीं अमित शाह ने पीएम मोदी के साथ-साथ नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती देने की अपील भी लोगों से की और एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।