सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Celina Jaitley delhi high court hearing petition celina brother major vikrant

Celina Jaitley: 14 साल से इंडस्ट्री से गायब सेलिना जेटली, बचपन में झेला उत्पीड़न; अब क्यों आई चर्चाओं में?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 04 Nov 2025 09:05 AM IST
सार

Celina Jaitley Career: अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका को लेकर चर्चाओं में हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
Celina Jaitley delhi high court hearing petition celina brother major vikrant
सेलिना जेटली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले 14 साल बॉलीवुड से नदारद हुईं अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों चर्चाओं में है। इस बार उनके सुर्खियां बटोरने की वजह कोई फिल्म या प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि निजी जिंदगी है। दरअसल साल 2024 से सेलिना जेटली के भाई और रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में हिरासत में हैं। इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। इससे पहले कि हम पूरा मामला जाने पहले जान लेते हैं कि सेलिना क्यों अभिनय से दूर चली गईं।
Trending Videos


कहां गायब हैं सेलिना जेटली? 
मिस इंडिया का ताज हासिल करने के बाद सेलिना ने साल 2003 की फिल्म 'जानशीन' से बॉलीवुड में एंट्री की। इस मूवी में उनके अपोजिट फरदीन खान थे। फिल्म पर्द पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसके गानों को लोगों ने पसंद किया। इसके बाद सेलिना कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप नहीं छोड़ पाईं। फिर जाकर उन्होंने विदेशी बिजनेसमैन से शादी कर ली और शोबिज की दुनिया से दूर चली गईं। सेलिना की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म साल 2011 में 'थैंक्यू' थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'विल यू मेरी मी' में एक कैमियो भी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


सेलिना जेटली का करियर-शादी 
साल 2001 में ही जैसी बी के एक वीडियो एलबम 'ओह केहरी' में नजर आई थीं। इसके बाद वो बॉम्बे वाइकिंग्स के भी एक एलबम में नजर आई थीं जिसमें उन्हें पसंद किया गया था। इसके बाद साल 2003 में उन्होंने फिरोज खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'जानशीन' से फिल्मों में डेब्यू किया। सेलिना आखिरी बार साल 2011 में 'थैंक यू' फिल्म में नजर आई थीं। साल 2011 में सेलिना ने बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली। सेलिना ने साल 2012 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। जिनका नाम विराज और विंस्टन रखा गया। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक बार फिर से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। लेकिन इन दोनों में से केवल एक ही बच्चा जिंदा रह पाया था। अपने बेटे को खोने के बाद सेलिना काफी दुख में डूब चुकी थीं।

बचपन में झेला यौन उत्पीड़न का दर्द
सेलिना जेटली की हिट फिल्मों में 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'हे बेबी' और 'अपना सपना मनी मनी' का नाम शुमार है। कहा जाता है कि फिल्में हिट न होने पर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। सेलिना फिल्मों से दूर होने के बावजूद एक लक्जरियस लाइफ जी रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 1000 सैंडल्स हैं। वहीं, सेलिना ने उरी घटना और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार को लेकर दिए बयान से सनसनी मचा दी थी। जेटली का कहना था कि कला के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अभिनेत्री बचपन में यौन उत्पीड़न का दर्द भी झेल चुकी हैं, जिसका खुलासा भी उन्होंने खुद किया था। 

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली साल 2024 से यूएई में हिरासत में हैं। इस मामले को लेकर सेलिना जेटली ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने सेलिनी जेटली के भाई के मामले में विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सेलिना जेटली के भाई और रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। इस मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को निर्धारित की गई है। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)




यह खबर भी पढ़ें: ‘बाहुबली द एपिक’ से लेकर ‘थामा’ तक, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ फिसली बड़ी फिल्में; जानें कलेक्शन

एक्ट्रेस के भाई पिछले साल छह सितंबर से हिरासत में
अभिनेत्री ने दावा किया है कि उनके भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार एमएटीआईटीआई ग्रुप में कार्यरत थे, जो ट्रेडिंग, कंसल्टिंग और रिस्क मैनेजमेंट जैसी सेवाओं में शामिल हैं। याचिका में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस के भाई को पिछले साल छह सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में किडनैप करके हिरासत में रखा गया है।

कोर्ट के निर्देश को आशा की किरण बताया
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर हाई कोर्ट के निर्देश को आशा की किरण बताया है। सुनवाई के बाद सेलिना जेटली ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- '14 महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद, मैं आखिरकार अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी तक पहुंच गई हूं। मैं अभी-अभी माननीय दिल्ली हाई कोर्ट से बाहर निकली हूं, जहां मेरे भाई से संबंधित मेरी रिट याचिका पर सुनवाई हुई।' 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed