{"_id":"661e1ecf7b88c041350a2d0e","slug":"chamkila-new-look-loved-by-fans-diljit-dosanjh-parineeti-chopra-doodle-celebrating-film-success-2024-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamkila Doodle: दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा का डूडल, फैंस को पसंद आ रहा है चमकीला का यह नया अंदाज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Chamkila Doodle: दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा का डूडल, फैंस को पसंद आ रहा है चमकीला का यह नया अंदाज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 16 Apr 2024 12:19 PM IST
सार
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म फैंस के साथ ही बॉलीवुड हस्तियों को भी बेहद पसंद आ रही है। फिल्म की सफलता की कहानी अब यह डूडल बयां कर रहा है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
विज्ञापन
फिल्म- चमकीला डूडल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर जारी की गई थी। फिल्म की रिलीज के बाद लगातार फैंस इस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू साझा करते आए हैं। फैंस के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी फिल्म के अलावा दिलजीत और परिणीति चोपड़ा की भी जमकर तारीफ की है। इस फिल्म की सफलता को और भी दोगुना कर दिया है इस खास डूडल ने।
फिल्म चमकीला
फिल्म 'चमकीला' पंजाब के मशहूर दिवंगत सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार बखूबी निभाया है। वहीं फिल्म में अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार परिणीति चोपड़ा ने निभाया है। इस फिल्म में दोनों अभिनेताओं ने अभिनय के साथ गाना भी गाया है। फिल्म में दिलजीत और परिणीति ने कुल 15 गाने गाए हैं। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
चमकीला का डूडल
फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अभिनेता दिलजीत और अभिनेत्री परिणीति को लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म की सफलता की बधाइयां आ रही हैं। अब फिल्म 'चमकीला' की सफलता को डूडल के रूप में दिखाया है। फिल्म 'चमकीला' का यह डूडल प्रेरणादायक है। चमकीला से पहले फिल्म क्रू का डूडल भी सामने आ चुका है।
फिल्म के डूडल के साथ लिखी खास बात
'चमकीला' की सफलता को लेकर इस फिल्म का डूडल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस डूडल को देखें तो साफ दिखाई दे रहा है कि दिलजीत ने नीले रंग का कुर्ता पजामा पहन रखा है और परिणीति ने फ्लोरल सूट पहन रखा है। दोनों के ही हाथ में बटर टोस्ट दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही लिखा, ''एक चम्मच खिला''। इसके साथ ही पोस्टर पर 'चमकीला' के लिए लिखा है 'पंजाब दा बुत्तर'।
फिल्म 'चमकीला' को लेकर दर्शक के अलावा बॉलीवुड हस्तियां लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है। इसके साथ ही इन सभी हस्तियों ने दिलजीत और परिणीति के अभिनय की भी प्रशंसा की है।
Trending Videos
फिल्म चमकीला
फिल्म 'चमकीला' पंजाब के मशहूर दिवंगत सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार बखूबी निभाया है। वहीं फिल्म में अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार परिणीति चोपड़ा ने निभाया है। इस फिल्म में दोनों अभिनेताओं ने अभिनय के साथ गाना भी गाया है। फिल्म में दिलजीत और परिणीति ने कुल 15 गाने गाए हैं। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चमकीला का डूडल
फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अभिनेता दिलजीत और अभिनेत्री परिणीति को लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म की सफलता की बधाइयां आ रही हैं। अब फिल्म 'चमकीला' की सफलता को डूडल के रूप में दिखाया है। फिल्म 'चमकीला' का यह डूडल प्रेरणादायक है। चमकीला से पहले फिल्म क्रू का डूडल भी सामने आ चुका है।
फिल्म के डूडल के साथ लिखी खास बात
'चमकीला' की सफलता को लेकर इस फिल्म का डूडल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस डूडल को देखें तो साफ दिखाई दे रहा है कि दिलजीत ने नीले रंग का कुर्ता पजामा पहन रखा है और परिणीति ने फ्लोरल सूट पहन रखा है। दोनों के ही हाथ में बटर टोस्ट दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही लिखा, ''एक चम्मच खिला''। इसके साथ ही पोस्टर पर 'चमकीला' के लिए लिखा है 'पंजाब दा बुत्तर'।
#Amul Topical: Diljit Dosanjh makes waves in the Imtiaz Ali/AR Rahman hit musical drama, Amar Singh Chamkila! pic.twitter.com/uchbM0aPya
— Amul.coop (@Amul_Coop) April 15, 2024
फिल्म 'चमकीला' को लेकर दर्शक के अलावा बॉलीवुड हस्तियां लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है। इसके साथ ही इन सभी हस्तियों ने दिलजीत और परिणीति के अभिनय की भी प्रशंसा की है।