{"_id":"68c3c9697a737d04ca08890e","slug":"chinese-actor-singer-alan-yu-menglong-passed-away-at-the-age-of-37-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Alan Yu Menglong Death: चीनी अभिनेता-गायक यू मेंगलोंग का 37 की उम्र में निधन, बिल्डिंग से गिरने पर हुई मौत","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Alan Yu Menglong Death: चीनी अभिनेता-गायक यू मेंगलोंग का 37 की उम्र में निधन, बिल्डिंग से गिरने पर हुई मौत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Alan Yu Menglong Dies: चीनी गायक, अभिनेता और मॉडल एलन यू मेंगलोंग का 37 की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत बीजिंग स्थित एक बिल्डिंग से गिरने से हुई।

एलन यू मेंगलोंग
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
चीनी मनोरंजन दुनिया के चर्चित अभिनेता और गायक एलन यू मेंगलोंग की गुरुवार को एक इमारत से गिरने से 37 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई। उनकी प्रबंधन टीम ने इस खबर की पुष्टि की। साथ ही पुलिस ने इस घटना में किसी भी आपराधिक तत्वों के शामिल होने से इनकार किया है।

Trending Videos
यू मेंगलोंग की टीम ने की पुष्टि
रिपोर्ट के अनुसार, यू मेंगलोंग की टीम ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने किसी भी आपराधिक घटना की संभावना से इनकार किया है। टीम ने अपने बयान में कहा, ‘बेहद दुख के साथ, हम सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय मेंगलोंग की 11 सितंबर को गिरकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने किसी भी आपराधिक घटना की संभावना से इनकार किया है। हम आशा करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजन मजबूत रहें।’
विज्ञापन
विज्ञापन
यू मेंगलोंग के निधन की खबर ने चौंकाया
उनके निधन की घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। यू मोंगलोंग का नाम गूगल पर ट्रेंड करने लगा, जिसे सुन उनके फैंस काफी हैरान-परेशान दिख रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Farmers Protest Remark: कंगना ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, मानहानि शिकायत रद्द कराने के लिए की थी दायर
कौन थे एलन यू मेंगलोंग?
एलन यू मेंगलोंग एक चीनी अभिनेता और गायक थे, जिनका जन्म 15 जून 1988 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टैलेंट रियलिटी शो ‘माई शो, माई स्टाइल’ से की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2011 में शॉर्ट फिल्म ‘द लिटिल प्रिंस’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। यू ने कई चीनी सीरियल्स में अभिनय किया था। जैसे ‘गो प्रिंसेस गो’, ‘लव गेम इन ईस्टर्न फैंटेसी’, ‘फ्यूड’ और ‘इटरनल लव’। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा पहचान इटरनल लव से मिली। इसके अलावा यू मेंगलोंग ने कई म्यूजिक प्रोजेक्ट को निर्देशित भी किया था।