सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dabang Director Abhinav Kashyap Reveals Salman Khan And Arbaz Did Not Want Malaika Arora In Munni Badnaam Song

Salman Khan: सलमान नहीं चाहते थे मलाइका करें ‘मुन्नी बदनाम’, निर्देशक अभिनव कश्यप बोले- ‘रूढ़िवादी हैं एक्टर’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 09 Sep 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार

Abhinav Kashyap On Munni Badnaam Song: ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने फिल्म के गीत ‘मुन्नी बदनाम हुई’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Dabang Director Abhinav Kashyap Reveals Salman Khan And Arbaz Did Not Want Malaika Arora In Munni Badnaam Song
मलाइका अरोड़ा, अभिनव कश्यप और सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2010 में आई सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। हाल ही में फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब अभिनव ने फिल्म के सुपरहिट गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान नहीं चाहते थे कि मलाइका इस गाने का हिस्सा बनें।

loader
Trending Videos

मलाइका को ‘आइटम गर्ल’ कहे जाने के खिलाफ थे अरबाज
स्क्रीन के साथ अपनी हालिया बातचीत में अभिनव कश्यप ने फिल्म के गाने ‘मुन्नी बदनाम’ को लेकर बात की। इस गाने में मलाइका के डांस ने सबको प्रभावित किया था। अब निर्देशक अभिनव कश्यप ने बताया कि सलमान खान और तब मलाइका के पति अरबाज खान अभिनेत्री को गाने में लेने के सख्त खिलाफ थे। निर्देशक ने कहा कि अरबाज अपनी तत्कालीन पत्नी को आइटम गर्ल कहे जाने के विचार से असहज थे। उन्हें यह बात पसंद नहीं आई कि उनकी पत्नी को आइटम गर्ल कहा जाएगा। अरबाज और सलमान चाहे कुछ भी कहें, असल में बहुत रूढ़िवादी मुसलमान हैं। मलाइका के पहनावे को लेकर भी सलमान से मतभेद थे। वे अपनी महिलाओं को ढके-छिपे रखना चाहते हैं। इसलिए वो नहीं चाहते थे कि वह आइटम सॉन्ग करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

मलाइका ने ऐसे किया सबको राजी
मलाइका ने कैसे खुद को इस गाने में शामिल किया, इस पर भी अभिनव ने बात की। उन्होंने बताया कि मलाइका एक मजबूत और स्वतंत्र महिला हैं। वह अपनी पसंद खुद तय करती हैं। जब उन्हें यह ऑफर दिया गया, तो उन्होंने हां कर दिया। अरबाज को राजी होने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने अरबाज़ से कहा कि इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है, बस डांस है, और गाने में पूरा परिवार है, तुम्हें किस बात का डर है? जाहिर है कि उस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

पहले सलमान नहीं थे गाने का हिस्सा
निर्देशक ने यह भी बताया कि सलमान शुरुआत में इस गाने का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जब उन्हें इसकी क्षमता का एहसास हुआ, तो उन्होंने इसे शामिल करने पर जोर दिया। इसके बाद टीम ने इस सीक्वेंस पर फिर से काम किया और सलमान को सोनू सूद और मलाइका के साथ दिखाया।

Dabang Director Abhinav Kashyap Reveals Salman Khan And Arbaz Did Not Want Malaika Arora In Munni Badnaam Song
मलाइका अरोड़ा - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

2017 में हुआ मलाइका और अरबाज का तलाक
अरबाज खान ने साल 1998 में मलाइका से शादी की थी। लेकिन 18 साल की शादी के बाद 2016 में दोनों अलग हो गए और 2017 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद अरबाज अब शूरा खान से शादी कर चुके हैं, जबकि वह और मलाइका अपने बेटे का साथ-साथ पालन-पोषण कर रहे हैं। वहीं मलाइका अरबाज से तलाक के बाद अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, अर्जुन से ब्रेकअप के बाद अब मलाइका के रिलेशनशिप को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी ‘दबंग’
अभिनव कश्यप द्वारा निर्देशित ‘दबंग’ में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। यह सोनाक्षी की पहली फिल्म थी। इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद और अरबाज खान भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed