Dhadak 2: सिद्धांत और तृप्ति की इंटेंस लवस्टोरी पर मिली-जुली प्रतिक्रिया, ट्रेलर देख क्या बोले यूजर्स?
Dhadak 2 Trailer Reaction: अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिलम 'धड़क 2' का ट्रेलर आ चुका है और अब इस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं।

विस्तार

फिल्म के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स
'धड़क 2' के ट्रेलर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'एक क्लासिक फिल्म की बॉलीवुड-स्टाइल रीमेक। आप एक क्लासिक फिल्म को दोबारा नहीं बना सकते।'
Bollyfication of a classic. You can't remake a #Mariselvaraj
Film #Dhadak2 #Dhadak2Trailer pic.twitter.com/YABGkMdzMX — Md Aquib Anwer (@mdaquibanwer) July 11, 2025
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर सन ऑफ सरदार का ट्रेलर खराब था, तो अब आ रहा है 'धड़क 2' का ट्रेलर जो और भी बुरा है। ये असल में तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरूमल' का रीमेक है, जो तथाकथित जातिवाद जैसे थीम पर आधारित है — जो 90 के दशक में भी ज्यादा रिलेवेंट भी नहीं थी। सिद्धांत और तृप्ति अगली बार कोशिश करना।'
If #SonOfSardaar2 Trailer was bad then here comes the #Dhadak2Trailer which is worst🤮
— Mr. Filmologist (@Mr_Filmologist) July 11, 2025
Basically this a remake of Tamil Film Pariyerum Perumal based on the So Called Caste Discrimination theme which was even not relevant in 90s🤐#SiddhantChaturvedi & #TriptiiDimri Try Next Time. pic.twitter.com/aACvnMUnuM
कुछ लोगों को पसंद आया ट्रेलर
जहां एक तरफ फिल्म के ट्रेलर को नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है। एक यूजर ने लिखा, 'तृप्ति डिमरी वापस आ गई हैं। धड़क 2 का ट्रेलर दमदार लग रहा है।'
#TriptiDimri is Backkkkkk "#Dhadak2Trailer looks solid
— Hinata (@Shoyo8teen) July 11, 2025
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, जबरदस्त प्रभावशाली। परफॉर्मेंस, बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने- सब कुछ शानदार लग रहा है। कमाल है'
Hard hitting !!
— REAL BOXOFFICE (@realboxoffice2) July 11, 2025
Very impressive..
The performances, the BGM, and the music all looking well. .SUPERB!!#Dhadak2Trailer 👍#Dhadak2
@KaranJohar @DharmaMovies@apoorvamehta18 #TriptiiDimri#siddhantchaturvedi 👍https://t.co/kiU5BHLZsq

फिल्म के ट्रेलर में क्या दिखा?
फिल्म के ट्रेलर में जाति-भेद जैसे मुद्दे को दिखाया गया है, जो इसकी मुख्य कहानी है। कॉलेज में दो लोग एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन उनकी जाति अलग-अलग होने के चलते हजार मुश्किलें उनकी राह में आती हैं। लड़की का परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ है क्योंकि लड़का उनकी जाति का नहीं है। अब इन दोनों का संघर्ष अपने ही परिवारों से है। प्यार जीतेगा या परिवार – यही देखना दिलचस्प होगा। ट्रेलर में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी अच्छी लग रही है। दोनों पहली बार साथ में नजर आ रहे हैं और दोनों की एक्टिंग भी दमदार लग रही है।
फिल्म कब होगी रिलीज?
बता दें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म 2018 में आई ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की रीमेक है। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित ‘धड़क 2’ एक प्रेम कहानी है जो 2018 की तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर बेस्ड है।