{"_id":"6870b069b4fb2abd870f319e","slug":"dhadak-2-trailer-released-siddhant-chaturvedi-tripti-dimri-karan-johar-2025-07-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dhadak 2 Trailer: दो प्यार करने वालों की परिवार से ही होगी जंग, 'धड़क 2' के ट्रेलर में दिखा इश्क में जुनून","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dhadak 2 Trailer: दो प्यार करने वालों की परिवार से ही होगी जंग, 'धड़क 2' के ट्रेलर में दिखा इश्क में जुनून
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 11 Jul 2025 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Dhadak 2 Trailer Released: रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेंदी और तृप्ति डिमरी का फ्रेश पेयर नजर आ रहा है।

धड़क 2
- फोटो : यूट्यूब- @DharmaMovies
विज्ञापन
विस्तार
धर्मा प्रोडक्शन्स की मच अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेंदी और तृप्ति डिमरी के बीच इंटेंस लवस्टोरी देखने को मिलने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में प्रेमकहानी की एक झलक देखने को मिल रही है। अगर मरना या लड़ना हो तो हमेशा लड़ने का ऑप्शन चुनना चाहिए, कुछ यही फिल्म की थीम बताई जा रही है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर में जात-पात के मुद्दे को उजागर किया गया है जो कि फिल्म की थीम है। कॉलेज में दो लोगों को प्यार हो जाता है लेकिन वो इस बात से अंजान हैं कि उनकी जाति में जमीन-आसमान का फर्क है। लड़की के परिवार वाले उसके इस प्यार के एक दम खिलाफ हैं क्योंकि लड़का उनकी जाति का नहीं है। दो प्यार करने वालों की ये जंग उन्हीं के परिवारों से है, जिसमें जीत प्यार की होगी या परिवार की, ये देखना दिलचस्प होगा। ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति डिमरी की कैमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। दोनों एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और साथ में काफी प्रॉमिसिंग भी लग रहे हैं।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
बता दें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म 2018 में आई ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की रीमेक है। गौरतलब है साल 2024 में तीन बैक-टू-बैक फिल्मों से तृप्ति डिमरी सुर्खियों में रहीं, हालांकि इनमें से सिर्फ 'भूल भुलैया 3' को ही कामयाबी मिल पाई। 'बैड न्यूज' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। ऐसे में इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें होंगी। ये इस साल की दोनों ही एक्टर्स की पहली फिल्म है।
ये खबर भी पढ़ें: Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' से जुड़ी याचिका की सुनवाई से SC ने किया इंकार, फिल्म की रिलीज से जुड़ा है मामला
शाजिया इकबाल कर रहीं डायरेक्ट
शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित ‘धड़क 2’ एक प्रेम कहानी है जो 2018 की तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर बेस्ड है। ये फिल्म जातिवाद, प्रेम और संघर्ष को पेश करती है। सिद्धांत, तृप्ति के अलावा फिल्म में आशीष चौधरी और विपिन शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Trending Videos
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर में जात-पात के मुद्दे को उजागर किया गया है जो कि फिल्म की थीम है। कॉलेज में दो लोगों को प्यार हो जाता है लेकिन वो इस बात से अंजान हैं कि उनकी जाति में जमीन-आसमान का फर्क है। लड़की के परिवार वाले उसके इस प्यार के एक दम खिलाफ हैं क्योंकि लड़का उनकी जाति का नहीं है। दो प्यार करने वालों की ये जंग उन्हीं के परिवारों से है, जिसमें जीत प्यार की होगी या परिवार की, ये देखना दिलचस्प होगा। ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति डिमरी की कैमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। दोनों एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और साथ में काफी प्रॉमिसिंग भी लग रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब रिलीज हो रही फिल्म?
बता दें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म 2018 में आई ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की रीमेक है। गौरतलब है साल 2024 में तीन बैक-टू-बैक फिल्मों से तृप्ति डिमरी सुर्खियों में रहीं, हालांकि इनमें से सिर्फ 'भूल भुलैया 3' को ही कामयाबी मिल पाई। 'बैड न्यूज' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। ऐसे में इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें होंगी। ये इस साल की दोनों ही एक्टर्स की पहली फिल्म है।
ये खबर भी पढ़ें: Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' से जुड़ी याचिका की सुनवाई से SC ने किया इंकार, फिल्म की रिलीज से जुड़ा है मामला
शाजिया इकबाल कर रहीं डायरेक्ट
शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित ‘धड़क 2’ एक प्रेम कहानी है जो 2018 की तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर बेस्ड है। ये फिल्म जातिवाद, प्रेम और संघर्ष को पेश करती है। सिद्धांत, तृप्ति के अलावा फिल्म में आशीष चौधरी और विपिन शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।