Rise And Fall: तलाक के बाद धनश्री वर्मा का चहल पर फूटा गुस्सा, बोलीं- ‘दूसरों को नीचे गिराकर अपनी इमेज क्यों…'
Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद इन दिनों धनश्री वर्मा फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने ‘राइज एंड फॉल’ में चहल को लेकर एक बार फिर से बड़ी बात कह दी है।

विस्तार
कोरियोग्राफर और चहल की पूर्व पत्नी धनश्री इन दिनों 'राइज एंड फॉल' रियलिटी शो में नजर आ रही हैं। धनश्री एक बार फिर से चहल संग तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने इस बारे में बात की है। साथ ही कहा कि चाहती तो वो भी बेइज्जती कर सकती थी, लेकिन…। आइए जानते हैं कि कोरियोग्राफर ने क्या कहा।

धनश्री ने कहा- इज्जत आपके हाथ में होती है
धनश्री वर्मा ने 'राइज एंड फॉल' शो के एक नए प्रोमो में चहल का बिना नाम लिए अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आप शादी कर रहे हैं तो आपके पार्टनर की रिसपेक्ट भी आपके ही हाथ में होती है। चाहती तो मैं भी गलत बोल सकती थी, लेकिन वो मेरे पति थे। मैंने शादी के वक्त भी उनकी इज्जत की और अब भी करना जरूरी है क्योंकि मैं कभी उनसे शादी की थी।'
दूसरों को नीचे गिराकर अपनी इमेज क्यों क्लीन करनी…
आगे उन्होंने कहा, ‘अगर अपने आप को अच्छा दिखाना ही है, तो अपने काम से दिखाओ। दूसरे को नीचे गिराकर अपनी इमेज क्यों क्लीन करनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को आपस में सुलझाना होता है उसे बाहर प्रचार करने से कुछ नहीं होता है।
यह खबर भी पढ़ें: Manisha Koirala: नेपाल हिंसा के बीच मनीषा कोइराला का छलका दर्द, बोलीं- न्याय की मांग का जवाब गोलियों से
कब हुआ थो दोनों का तलाक?
बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की और यह जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रही। हालांकि, शादीशुदा जिंदगी में समय के साथ मतभेद बढ़ते गए और 2022 से दोनों अलग रहने लगे। फरवरी 2025 में कपल ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की और मार्च में उनका रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म हो गया।