Dharmendra: जब पहली और आखिरी बार साथ आईं प्रकाश कौर और हेमा मालिनी, सौतेली मां संग कैसा है सनी-बॉबी का रिश्ता?
Dharmendra Family Relationships: धर्मेंद्र की हालत फिलहाल पहले से बेहतर बताई जा रही है। इसी बीच उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हे मालिनी की एक पुरानी तस्वीर भी एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है।
विस्तार
चर्चा में आ गई पुरानी तस्वीर
इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर फिर से चर्चा में आ गई है, जिसमें उनके जीवन की दोनों पत्नियां हेमा मालिनी और प्रकाश कौर एक साथ नजर आ रही हैं। यह वही दुर्लभ पल था जब दोनों एक ही फ्रेम में दिखाई दी थीं। धर्मेंद्र के चाहने वालों के लिए यह तस्वीर उनकी निजी जिंदगी की एक अनकही कहानी समेटे हुए है। ये अब तक का पहला और आखिरी मौका था, जब धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां एक साथ नजर आई थीं।
जब एक साथ आईं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां
धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां- हेमा मालिनी और प्रकाश कौर ने कभी एक-दूसरे का आमना-सामना नहीं किया था। लेकिन एक मौके पर दोनों एक इवेंट में आमने-सामने आ गईं और वही पल कैमरे में कैद हो गया। यह फोटो आज भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती है। दोनों ने उस समय एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी, मगर धर्मेंद्र ने दोनों परिवारों को हमेशा सम्मान और समानता के साथ संभाला।
धर्मेंद्र की जिंदगी में आया नया मोड़
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चाओं में रही है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही उन्होंने साल 1954 में अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी की थी। तब धर्मेंद्र महज 19 साल के थे और उस वक्त उनकी जिंदगी सादगी और पारिवारिक खुशियों से भरी हुई थी। इस शादी से उन्हें चार संतानें मिलीं- सनी देओल, बॉबी देओल, और दो बेटियां अजेता और विजेता।
हालांकि, फिल्मों के चमकदार माहौल में कदम रखते ही धर्मेंद्र का जीवन एक नया मोड़ लेता गया। 60 के दशक में उनकी मुलाकात हुई ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से और यहीं से शुरू हुई बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक।
शोले के सेट से परवान चढ़ा प्यार
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन फिल्म ‘शोले’ के सेट पर दोनों की नजदीकियां सबसे ज्यादा बढ़ीं। वीरू और बसंती के ऑन-स्क्रीन रोमांस ने रियल लाइफ में भी एक प्रेम कहानी को जन्म दे दिया। धर्मेंद्र उस वक्त शादीशुदा थे, लेकिन हेमा के प्रति उनका आकर्षण इतना गहरा था कि उन्होंने समाज की परवाह किए बिना उन्हें अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया।
कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से निकाह किया था, जिसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने अपनी पहली पत्नी और परिवार से रिश्ता कभी नहीं तोड़ा। वे दोनों परिवारों के साथ तालमेल बनाकर चलते रहे।
देओल परिवार के रिश्तों की बात
धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी अपनी बहनों एशा और अहाना देओल से काफी प्यार करते हैं। अक्सर अब पारिवारिक मौकों और इवेंट्स पर सभी भाई-बहनों को एक साथ देखा जाता है। बेशक धर्मेंद्र के दोनों परिवार रोज-रोज एक दूसरे से नहीं मिलते हैं लेकिन उनकी तरफ से परिवार के बड़े मौकों पर एक-दूसरे के प्रति मर्यादा और सम्मान हमेशा देखने को मिला है। सनी और बॉबी हेमा मालिनी के भी बारे में अक्सर कह चुके हैं कि वो उनका बहुत सम्मान करते हैं।