सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dhurandhar X Review People Loved Ranveer Singh Power Performance But More Than 3 Hours Length Bored Them

Dhurandhar X Review: 3 घंटे से लंबी ‘धुरंधर’ ने दर्शकों को किया बोर, रणवीर सिंह के अभिनय की हुई तारीफ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 05 Dec 2025 11:23 AM IST
सार

Dhurandhar Twitter Reaction: आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ रिलीज होते ही चर्चाओं में भी है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब आज फिल्म को देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जानिए दर्शकों को कैसी लगी रणवीर सिंह की फिल्म…

विज्ञापन
Dhurandhar X Review People Loved Ranveer Singh Power Performance But More Than 3 Hours Length Bored Them
धुरंधर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसके लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, ये उत्साह उस समय नाराजगी में भी बदल गया, जब कई जगह फिल्म के मॉर्निंग शो कैंसिल हुए। इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद अब दर्शक फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। अब एक्स पर दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा करना शुरू कर दिया है। जानिए ‘धुरंधर’ देखकर लौटे फैंस ने दिए कैसे रिएक्शन…

Trending Videos

देशभक्ति से लबरेज जबरदस्त फिल्म
एक यूजर ने ‘धुरंधर’ को देशभक्ति से भरपूर जबरदस्त फिल्म बताया। वहीं यूजर ने रणवीर सिंह के अभिनय की भी जमकर तारीफ की। एक्शन सीन असली, जमीनी और खूबसूरती से कोरियोग्राफ किए गए लगते हैं, खासकर युद्ध और रेस्क्यू के।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

अक्षय खन्ना की हुई तारीफ
एक यूजर ने फिल्म देखते-देखते ही इसकी तारीफ कर डाली और इसे वॉलकेनो बता दिया। यूजर ने रणवीर सिंह के काम की भी तारीफ की है। एक यूजर ने फिल्म के इंटरवल सीन की तारीफ की और अक्षय खन्ना के अभिनय की खुलकर प्रशंसा की है।
 


 
 

 

फिल्म की लंबाई से बोर हुए दर्शक
कई यूजर जहां फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म की लंबाई परेशान कर रही है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘रणवीर सिंह और बाकी सभी कलाकार हमेशा की तरह कमाल के हैं। लेकिन फिल्म इतनी उबाऊ और लंबी है कि मुझे उस खाली थिएटर में मरने का मन कर रहा था। हर 15 मिनट एक घंटे जैसा लग रहा था।’
 


 
 

 

बोझिल है फिल्म, बिना फ्लो के बढ़ रही आगे
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘धुरंधर को शुरू हुए लगभग 1 घंटा 20 मिनट हो चुके हैं और फिल्म बेहद बोझिल और रत्ती भर भी अच्छी नहीं है। फिल्म एक घटना से दूसरी घटना तक बिना किसी फ्लो के बस चलती रहती है। एक समय बाद आपको स्क्रीन पर चल रही घटनाओं की परवाह ही नहीं रहती।’
 


 

 

आदित्य धर ने किया है निर्देशन
‘धुरंधर’ एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म को लेकर विवाद भी जुड़ा है, जिसमें मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने फिल्म उन पर आधारित बताई थी और इस पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इसे पूरी तरह से फिक्शनल बताया है। 'धुरंधर' को सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed