{"_id":"65dc292fed6dfc57bb0b56ba","slug":"diljit-dosanjh-and-parineeti-chopra-amar-singh-chamkila-netflix-premieres-on-this-date-directed-by-imtiaz-ali-2024-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amar Singh Chamkila: ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार दिलजीत-परिणीति की जोड़ी, इस दिन होगा 'चमकीला' का प्रीमियर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Amar Singh Chamkila: ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार दिलजीत-परिणीति की जोड़ी, इस दिन होगा 'चमकीला' का प्रीमियर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: यशी पाल
Updated Mon, 26 Feb 2024 11:31 AM IST
सार
'अमर सिंह चमकीला' के प्रोड्यूसर इम्तियाज अली ने फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय सीधा ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। इस फिल्म का 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा।
विज्ञापन
अमर सिंह चमकीला
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई ब्यूरो
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के नामी फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' रिलीज के लिए तैयार है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म की रिलीज पर बीते दिनों लुधियाना की एक अदालत ने रोक लगा दी थी। हालांकि, अब 'अमर सिंह चमकीला' को सिनेमाघरों के बजाय सीधा ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। निर्माताओं ने आज इस फिल्म की प्रीमियर डेट का एलान किया है।
Trending Videos
इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म पंजाब के रॉकस्टार, अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी को पेश करती है, जो 80 के दशक में गरीबी के साये से उभरे और अपने संगीत के कारण लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचे। चमकीला की इसी कामयाबी को देखते हुए बहुत से लोग उनसे नाराज हो गए थे, जिसके चलते उनकी बीच सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई थी। वह हत्या के समय महज 27 साल के थे, जिन्हें पंजाब का एल्विस प्रेस्ली भी कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies: 1000 ऑडिशन के बाद मिलीं 'लापता लेडीज', कास्टिंग डायरेक्टर ने किए दिलचस्प खुलासे
मुख्य भूमिका में दिखेंगे दिलजीत और परिणीति
'अमर सिंह चमकीला' फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में परिणीति चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर अमरजोत की भूमिका में हैं। इस फिल्म का कहानी इम्तियाल अली और साजिद अली ने लिखी है। वहीं, इसका निर्देशन इम्तियाल अली कर रहे हैं। 'अमर सिंह चमकीला' के गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं, एआर रहमान ने आवाज दी है। फिल्म का निर्माण मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म का म्यूजिक सारेगामा पर है।
एआर रहमान ने तैयार किए 'चमकीला' के गाने
'चमकीला' फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है, जो इम्तियाज अली की पिछली फिल्मों 'रॉकस्टार', 'हाईवे' और 'तमाशा' के लिए भी संगीत तैयार कर चुके हैं। पिछले साल फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी। दर्शकों को एक बार फिर रहमान, इम्तियाज और इरशाद के सहयोग का जादू देखने को मिलेगा। वहीं, दिलजीत और परिणीति ने भी फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। बताया जा रहा है कि पहली बार फिल्म में लाइव म्युजिक रिकॉर्डिंग दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: South: एनसीबी ने किया 2000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड निकला तमिल फिल्म निर्माता