सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   dipika kakar ibrahim spends quality time with son ruhaan after liver surgery

Dipika Kakar: कैंसर सर्जरी के बाद बेटे रुहान संग दीपिका ने की मस्ती, मुश्किल वक्त याद कर हुईं इमोशनल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 16 Jun 2025 08:57 AM IST
सार

Dipika Kakar After Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी लिवर सर्जरी के बाद घर लौटकर अपने बेटे रुहान संग अच्छा समय बिता रही हैं। बेहद मुश्किल भरे वक्त से गुजरीं दीपिका ने एक बार फिर उस समय को याद किया।

विज्ञापन
dipika kakar ibrahim spends quality time with son ruhaan after liver surgery
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत में सुधार के बाद घर पर हैं और परिवार संग सुकून भरे पल बिता रही हैं। हाल ही में उनकी लिवर सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में कई दिन तक रहना पड़ा। अब जब एक्ट्रेस घर लौट आई हैं, तो पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए उनके और बेटे रुहान के प्यारे लम्हों की झलक फैंस के साथ शेयर की है।
Trending Videos


बेटे संग खुश नजर आईं दीपिका
शोएब इब्राहिम द्वारा शेयर किए गए व्लॉग में देखा जा सकता है कि दीपिका कक्कड़ अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं। वो अपने बेटे रुहान के साथ समय बिता रही हैं और मुस्कराहट उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। शोएब ने भी इस मौके को खास बनाने के लिए अपने बेटे के लिए खास गिफ्ट्स खरीदे, जिसमें एक तीन पहियों वाला स्कूटर भी शामिल था। इस दौरान दीपिका ने हंसते हुए इन सभी पलों को कैमरे में कैद कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: 'हाउसफुल 5' पड़ी ठंडी तो 'ठग लाइफ' भी रही सुस्त, जानें हॉलीवुड फिल्म का भी कलेक्शन

फादर्स डे बना यादगार
व्लॉग में फादर्स डे को लेकर भी एक प्यारा सा मोमेंट सामने आया, जब दीपिका ने रुहान को एक स्टिक पकड़ा दी जिस पर 'हैप्पी फादर्स डे' लिखा था। ये छोटी-सी चीज भी शोएब के लिए एक बड़ा तोहफा बन गई। वहीं दीपिका ने बताया कि शोएब ने ना सिर्फ रुहान के लिए, बल्कि अपनी बहन सबा के नवजात बेटे हैदर के लिए भी गिफ्ट्स खरीदे। इस जेस्चर से दीपिका ने पति की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा सबका ख्याल रखते हैं।

बीते मुश्किल समय को किया याद
व्लॉग के अंत में शोएब इब्राहिम ने उस मुश्किल दौर को याद किया, जब दीपिका की तबीयत बेहद खराब थी और उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ा था। शोएब ने बताया कि यह समय उनके परिवार के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा और उन्होंने अल्लाह का शुक्र अदा किया कि आज उनके घर में फिर से खुशियां लौट आई हैं। शोएब ने यह भी कहा कि उन्होंने दीपिका को हंसाने और उनका मनोबल बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश की थी। ICU से प्राइवेट रूम में शिफ्ट होने के बाद भी वह दीपिका को खुश रखने के लिए हर दिन चुटकुले सुनाते और हंसी का माहौल बनाए रखते।

फैंस से मिला प्यार और दुआएं
शोएब और दीपिका दोनों ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में दुआएं और प्यार भेजा। शोएब ने कहा कि परिवार और चाहने वालों के सपोर्ट के बिना इस दौर को पार कर पाना संभव नहीं था। अब दीपिका कक्कड़ धीरे-धीरे अपनी पुरानी दिनचर्या में लौट रही हैं और बेटे रुहान संग बिताए जा रहे यह पल उन्हें और भी मजबूती दे रहे हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed