सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Divya Khossla Exclusive Shares Experience Of Doing Ek Chatur Naar Speaks About Her Character And Preparation

Divya Khossla: दिव्या ने बताया कैसे की ‘एक चतुर नार’ के किरदार की तैयारी, बोलीं- 'करना चाहती हूं पीरियड फिल्म'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 10 Sep 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार

Divya Khossla On Ek Chatur Naar: ‘एक चतुर नार’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं दिव्या खोसला ने फिल्म और अपने किरदार को लेकर बात की। जानिए अभिनेत्री ने क्या कुछ बताया।

Divya Khossla Exclusive Shares Experience Of Doing Ek Chatur Naar Speaks About Her Character And Preparation
दिव्या खोसला - फोटो : इंस्टाग्राम-@divyakhossla
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री दिव्या खोसला इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एक चतुर नार’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वो नील नितिन मुकेश के साथ नजर आएंगी। अब फिल्म की रिलीज से पहले दिव्या ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म की तैयारी को लेकर भी बात की। साथ ही फिल्म और अपने अनुभवों पर अपने राय रखी।

loader
Trending Videos

फिल्म को लेकर कितनी उत्सुक हैं?
मैं काफी उत्साहित हूं। हमारे ट्रेलर को ऑडियंस का बहुत प्यार मिला। यूट्यूब इंडिया ने भी कमेंट किया कि फिल्म बहुत अच्छी लग रही है और नील और मेरी एक्टिंग बहुत शानदार है। इससे हमें और हमारी फिल्म को काफी प्रोत्साहन मिला है। हमारी फिल्म मुख्य रूप से कॉमेडी है, लेकिन इसमें थोड़ी थ्रिल और सस्पेंस भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या आपको लगता है कि इस फिल्म में काम करना एक चुनौती भी है?
हां, क्योंकि हमारी फिल्म की कहानी नई और असल है। हमने इसे आज के दौर को ध्यान में रखकर बनाया है। फिल्म में टेक्नोलॉजी को लेकर भी जो कुछ दिखाया गया है वो इन दिनों बहुत चल रहा है। हर किसी के फोन में इतना कुछ होता है कि उसका दुरुपयोग भी हो सकता है। यह बहुत जरूरी मुद्दा है, इसलिए सभी कनेक्ट करेंगे। फैमिली ऑडियंस के लिए भी फिल्म अच्छी है।

Divya Khossla Exclusive Shares Experience Of Doing Ek Chatur Naar Speaks About Her Character And Preparation
दिव्या खोसला - फोटो : इंस्टाग्राम-@divyakhossla

इस किरदार में खुद को किस तरह ढाला? 
दरअसल, फिल्म के हर किरदार की कई परतें हैं क्योंकि ये ऐसी फिल्म है, जिसमें कोई भी पूरा अच्छा या बुरा नहीं है। कोई दूध का धुला नहीं है। अपने अंदर दोनों किरदार लेकर चलना आसान नहीं। साथ ही झुग्गी में रहने वालों की भाषा अपनाना भी आसान नहीं था। लखनऊ का किरदार है तो वहां की भाषा को अपनाना पड़ा क्योंकि मेरी पंजाबी मजबूत है। काफी मेहनत लगी पर यह मजेदार अनुभव था। 

आप एक मशहूर कलाकार हैं तो अपनी निजता कैसे संभालती हैं? 
अगर सोशल मीडिया पर कोई मुझे लेकर बुरा कमेंट करता है तो उसे ब्लॉक कर देती हूं। शुरुआत में मैं बहुत सोचती थी कि लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं? तब जॉन अब्राहम ने कहा था कि मैं कभी कमेंट्स नहीं पढ़ता। ये बहुत कमाल की सलाह थी। इतने लोग हैं, बातें करेंगे ही। मेरा आत्मविश्वास कोई डगमगा नहीं सकता।

Divya Khossla Exclusive Shares Experience Of Doing Ek Chatur Naar Speaks About Her Character And Preparation
दिव्या खोसला - फोटो : इंस्टाग्राम-@divyakhossla

कोई ऐसा किरदार जो करना चाहती हों?
पहले कहती थी कि मुझे कॉमेडी फिल्म करनी है। अब एक पीरियड फिल्म करने की इच्छा है।

साल में बहुत कम फिल्में करती हैं। क्या ऐसा जानबूझकर होता है? 
नहीं, मैं कई स्क्रिप्ट सुनती हूं पर काम उसमें ही करती हूं जो पसंद आती है। अगर आगे भी अच्छे और मजेदार किरदार मिलेंगे तो मैं जरूर करूंगी। इसके बाद मेरी एक तेलुगु फिल्म 'जटाधरा' आने वाली है, शायद नवंबर में रिलीज होगी। उसके लिए मैंने तेलुगु सीख ली है, डबिंग भी खुद कर रही हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed