Divya Khossla: दिव्या ने बताया कैसे की ‘एक चतुर नार’ के किरदार की तैयारी, बोलीं- 'करना चाहती हूं पीरियड फिल्म'
Divya Khossla On Ek Chatur Naar: ‘एक चतुर नार’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं दिव्या खोसला ने फिल्म और अपने किरदार को लेकर बात की। जानिए अभिनेत्री ने क्या कुछ बताया।

विस्तार
अभिनेत्री दिव्या खोसला इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एक चतुर नार’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वो नील नितिन मुकेश के साथ नजर आएंगी। अब फिल्म की रिलीज से पहले दिव्या ने अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म की तैयारी को लेकर भी बात की। साथ ही फिल्म और अपने अनुभवों पर अपने राय रखी।

फिल्म को लेकर कितनी उत्सुक हैं?
मैं काफी उत्साहित हूं। हमारे ट्रेलर को ऑडियंस का बहुत प्यार मिला। यूट्यूब इंडिया ने भी कमेंट किया कि फिल्म बहुत अच्छी लग रही है और नील और मेरी एक्टिंग बहुत शानदार है। इससे हमें और हमारी फिल्म को काफी प्रोत्साहन मिला है। हमारी फिल्म मुख्य रूप से कॉमेडी है, लेकिन इसमें थोड़ी थ्रिल और सस्पेंस भी है।
क्या आपको लगता है कि इस फिल्म में काम करना एक चुनौती भी है?
हां, क्योंकि हमारी फिल्म की कहानी नई और असल है। हमने इसे आज के दौर को ध्यान में रखकर बनाया है। फिल्म में टेक्नोलॉजी को लेकर भी जो कुछ दिखाया गया है वो इन दिनों बहुत चल रहा है। हर किसी के फोन में इतना कुछ होता है कि उसका दुरुपयोग भी हो सकता है। यह बहुत जरूरी मुद्दा है, इसलिए सभी कनेक्ट करेंगे। फैमिली ऑडियंस के लिए भी फिल्म अच्छी है।

इस किरदार में खुद को किस तरह ढाला?
दरअसल, फिल्म के हर किरदार की कई परतें हैं क्योंकि ये ऐसी फिल्म है, जिसमें कोई भी पूरा अच्छा या बुरा नहीं है। कोई दूध का धुला नहीं है। अपने अंदर दोनों किरदार लेकर चलना आसान नहीं। साथ ही झुग्गी में रहने वालों की भाषा अपनाना भी आसान नहीं था। लखनऊ का किरदार है तो वहां की भाषा को अपनाना पड़ा क्योंकि मेरी पंजाबी मजबूत है। काफी मेहनत लगी पर यह मजेदार अनुभव था।
आप एक मशहूर कलाकार हैं तो अपनी निजता कैसे संभालती हैं?
अगर सोशल मीडिया पर कोई मुझे लेकर बुरा कमेंट करता है तो उसे ब्लॉक कर देती हूं। शुरुआत में मैं बहुत सोचती थी कि लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं? तब जॉन अब्राहम ने कहा था कि मैं कभी कमेंट्स नहीं पढ़ता। ये बहुत कमाल की सलाह थी। इतने लोग हैं, बातें करेंगे ही। मेरा आत्मविश्वास कोई डगमगा नहीं सकता।

कोई ऐसा किरदार जो करना चाहती हों?
पहले कहती थी कि मुझे कॉमेडी फिल्म करनी है। अब एक पीरियड फिल्म करने की इच्छा है।
साल में बहुत कम फिल्में करती हैं। क्या ऐसा जानबूझकर होता है?
नहीं, मैं कई स्क्रिप्ट सुनती हूं पर काम उसमें ही करती हूं जो पसंद आती है। अगर आगे भी अच्छे और मजेदार किरदार मिलेंगे तो मैं जरूर करूंगी। इसके बाद मेरी एक तेलुगु फिल्म 'जटाधरा' आने वाली है, शायद नवंबर में रिलीज होगी। उसके लिए मैंने तेलुगु सीख ली है, डबिंग भी खुद कर रही हूं।