सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ed sheeran arijit singh sapphire punjabi song public reaction shahrukh khan does cameo

Ed Sheeran: ‘सफायर' में एड शीरन ने पंजाबी में गाया गाना, शाहरुख-अरिजीत की झलक देख फैंस बोले- यही तो चाहिए था

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 06 Jun 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Ed Sheeran And Arijit Singh Song Sapphire: सिंगर एड शीरन का गाना ‘सफायर’ रिलीज हो चुका है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। गाने में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और एक्टर शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं।

ed sheeran arijit singh sapphire punjabi song public reaction shahrukh khan does cameo
एड शीरन- सफायर - फोटो : Youtube@EdSheeran
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने भारतीय संगीत प्रेमियों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गाने ‘सफायर’ ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा दी है। इस गाने में न सिर्फ एड शीरन की सुरीली आवाज सुनने को मिल रही है, बल्कि बॉलीवुड के म्यूजिक आइकन अरिजीत सिंह ने भी अपनी मौजूदगी से गाने में चार चांद लगा दिए है। यही नहीं, वीडियो में शाहरुख खान की एक झलक भी फैंस को देखने को मिल रही है, जिसने इसे और भी खास बना दिया है।

Trending Videos

गाने को अब तक कितने व्यूज?
5 जून को म्यूजिक लवर्स के लिए ये गाना रिलीज किया गया है। रिलीज होने के बाद से ही गाना ट्रेंडिंग में बना हुआ है। अगर अब तक इस गाने को मिले व्यूज की बात करें तो 3 करोड़ से ज्यादा बार ये देखा जा चुका है। इस गाने में खास बात ये है कि गाने में एड शीरन पहली बार पंजाबी गाते नजर आ रहे हैं। उनके पंजाबी बोल ‘चम चम चमके सितारे वरगी’ ने सोशल मीडिया पर काफी बज बना दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)




ये खबर भी पढ़ें: Soundarya Sharma: कौन हैं बिग बॉस फेम सौंदर्या शर्मा? अक्षय की फिल्म हाउसफुल 5 में ‘लाल परी’ बन बिखेरा जलवा 

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
एड शीरन को पंजाबी में गाना गाते हुए देख यूजर्स की तरफ से मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कई फैंस उन्हें एड शीरन सिंह कहकर पुकार रहे हैं और कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई तो एड को आधार कार्ड दिला दो’। वहीं एड, शाहरुख और अरिजीत सिंह को एक ही गाने के लिए साथ आने से फैंस खुश नजर आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- ‘एड, शाहरुख और अरिजीत…तीनों के कल्चर का मिश्रण, हमें नहीं पता था कि इसकी जरूरत है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘अंग्रेजी और भारतीय रंगों का मेल एक जादू जैसा है और अरिजीत सिंह की पंजाबी लाइन सुनकर रोंगटे खड़े हो गए। एड का पंजाबी में गाना सबसे प्यारा सरप्राइज था’

 

ed sheeran arijit singh sapphire punjabi song public reaction shahrukh khan does cameo
एड शीरन- सफायर - फोटो : Youtube@EdSheeran
गाने में नजर आया कौन-कौन? 
गाने की शूटिंग एड के भारत दौरे के दौरान की गई थी और वीडियो में भारत की संस्कृति, रंग और भावनाएं खूबसूरती से दिखाई गई हैं। एड शीरन को वीडियो में कभी भारतीय गलियों में घूमते, कभी बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते और कभी ऐतिहासिक स्थलों को निहारते हुए देखा जा सकता है। वहीं अरिजीत सिंह की आवाज और सितार की धुन इस गाने को एक अलग ही लेवल पर ले जाती हैं। वीडियो के सबसे खास पलों में से एक है शाहरुख खान की छोटी सी झलक, जिसने फैंस को चौंका दिया है। गाने में शाहरुख के साथ एड शीरन की पुरानी दोस्ती की झलक भी मिलती है। इससे पहले भी एक पार्टी में शाहरुख और एड की केमिस्ट्री इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है, जब दोनों ने ‘परफेक्ट’ गाने पर साथ में सुर मिलाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed