सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ek chatur naar divya khosla neil nitin mukesh interview umesh shukla

Ek Chatur Naar: नील बोले कॉमेडी है मुश्किल, दिव्या ने सीखी यूपी की भाषा; फिल्म की स्टारकास्ट ने सुनाए किस्से

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
सार

Divya Kumar Khosla & Neil Nitin Exclusive Interview: फिल्म 'एक चतुर नार' की स्टारकास्ट दिव्या कुमार खोसला और नील नितिन मुकेश ने अमर उजाला से बात करते हुए अपने शूटिंग के अनुभव साझा किए।

ek chatur naar divya khosla neil nitin mukesh interview umesh shukla
नील नितिन मुकेश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निर्देशक उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी अभिनेत्री दिव्या कुमार खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म 'एक चतुर नार' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी ममता (दिव्या खोसला) की है। वो अकेली मां है, जो अपने बेटे और सास के साथ रहती है। वहीं अभिषेक के किरदार में नील नितिन मुकेश सरकारी पैसे का गबन करते हैं। फिल्म को लेकर अभिनेता नील और दिव्या ने अमर उजाला से बातचीत की। फिल्म की शूटिंग के अनुभव से लेकर कहानी तक, स्टारकास्ट ने कई पहलुओं पर बात की है। 
loader
Trending Videos


टाइटल सुनते ही ‘पड़ोसन’ की यादें हुईं ताजा
फिल्म का टाइटल सुनने के बाद नील का क्या रिएक्शन था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'डर नहीं हुआ। बल्कि मुझे लगा कि इसमें बहुत अच्छी रिकॉल वैल्यू है। हमारी इंडियन ऑडियंस आज भी पुरानी फिल्मों से जुड़ी रहती है। चाहे जितनी भी जेन जी की बात करें, लोग पुरानी कहानियां, गीत और किरदार याद रखते हैं। 'पड़ोसन' जैसी फिल्म आज भी लोगों के जेहन में है और उसमें 'एक चतुर नार' गीत तो क्लासिक है। इसलिए नया रूप देने में डर नहीं था। ट्रेलर देखने के बाद लोग तुरंत रिलेट कर सकते हैं। हां, कभी-कभी हम टाइटल सिर्फ क्यूरियोसिटी बनाने के लिए रखते हैं, लेकिन यहां कहानी से जुड़ाव भी है। इसलिए मुझे लगा कि यह टाइटल फिल्म के लिए परफेक्ट है।
विज्ञापन
विज्ञापन


'कॉमिक सिचुएशंस को थ्रिल के साथ जोड़ना आसान नहीं'
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कॉमेडी सच में बहुत मुश्किल है। मैंने पहले 'गोलमाल' जैसी फिल्म में काम किया था, लेकिन उसमें मुझे विलेन का रोल मिला, इसलिए कॉमिक सिचुएशन एक्सप्लोर करने का मौका नहीं मिला। यहां मुझे पूरी तरह से कॉमिक सिचुएशंस में काम करने का मौका मिला। इसमें सिचुएशन को थ्रिल के साथ जोड़ते हुए हास्य पैदा करना होता है। इसमें हुनर और मेहनत दोनों लगते हैं। मुझे और दिव्या दोनों को बहुत मजा आया। साथ ही, इम्प्रूवाइज करने की पूरी आज़ादी मिली, जिससे शूटिंग का अनुभव और भी मजेदार हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: Ek Chatur Naar Review: दिव्या-नील की जोड़ी में सस्पेंस तो है, लेकिन फिल्म कहीं टिकती नहीं, हास्य-व्यंग्य कमजोर

नेगेटिव कमेंट्स पर क्या बोले एक्टर?
सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अभिनेता ने कहा, 'लोगों का काम ही है कहना। पहले मुझे लगता था कि मुझे हर कमेंट का जवाब देना चाहिए। ट्विटर के दिनों में एक आदमी रोज मुझे गालियां देता था। मैं नाराज हो जाता था। एक दिन मैंने जवाब दिया, 'आप गालियाँ क्यों देते हैं? अगर पसंद नहीं तो मत देखिए।' फिर जवाब आया - ‘सर मैं अटेंशन के लिए करता हूँ, मैं आपका बड़ा फैन हूं।’ तब मुझे एहसास हुआ कि मैं खुद परेशान हो रहा था। एक व्यक्ति की वजह से मेरी आत्म-विश्वास डगमरा रही थी। फिर मैंने तय किया कि मैं इसे गंभीरता से नहीं लूँगा। अब मैं सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहता हूं। जो जरूरी है वही साझा करता हूं, जैसे परिवार या काम।'

दिव्या ने बताया शूटिंग का अनुभव
वहीं फिल्म की एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'फिल्म में मैं नाले के किनारे रहने वाली स्लम्स की लड़की का किरदार कर रही हूं। एक दिन उमेश सर ने कहा कि मुझे नाले के पास खड़ा होना है। अगर मैं जरा भी चूक जाती तो सीधे गंदे नाले में गिर जाती। मुझे बहुत डर लगा। लेकिन डर के बावजूद वहां पहुंची। सब लोग चले गए तो सच में जो मेरे एक्सप्रेशन थे वो बहुत रियल थे क्योंकि मैं सच में डर गई थी। शुक्र है मैं गिरी नहीं।'

रोल में खुद को ढालने पर बोलीं दिव्या
अपने रोल में खुद को ढालने के सवाल पर दिव्या ने कहा, 'दरअसल फिल्म के हर किरदार में शेड्स हैं क्योंकि कोई भी पूरा अच्छा या बुरा नहीं है। डाइरेक्टर हमेशा सेट पर कहते थे कि मैं बड़ी कमीनी लड़की हूं। साथ ही भाषा भी बड़ी चीज थी। यूपी की भाषा को अपनाना पड़ा क्योंकि मेरा पंजाबी ऐक्सेंट स्ट्रॉन्ग है। धीरे-धीरे खुद को उसमें ढाला। शुरुआत में नाले की स्मेल आती थी, लेकिन धीरे-धीरे हम उसमें इतने रंग गए कि वो महसूस ही नहीं हुई।'

नेगेटिव कमेंट्स का सामना कैसे करती हैं दिव्या?
इस बारे में दिव्या ने कहा, 'अगर कोई बहुत बुरा कमेंट करता है मेरे इंस्टाग्राम पर तो मैं सीधे ब्लॉक कर देती हूं। शुरुआत में ऐसा होता था कि सोचती थी लोग मुझे ऐसा क्यों कह रहे हैं। तब जॉन अब्राहम ने कहा था कि मैं कभी कमेंट्स नहीं पढ़ता। ये बहुत हेल्दी सलाह थी। इतने लोग हैं, बातें करेंगे ही। मुझे अपने अंदर का कॉन्फिडेंस पता है, उसे कोई डगमगा नहीं सकता।'

भविष्य में करना चाहती हैं कौन सा रोल?
दिव्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'पहले मैं कहती थी कि मुझे कॉमेडी फिल्म करनी है। वो मौका मुझे एक चतुर नार में मिला, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं। आम तौर पर फीमेल एक्ट्रेसेस को ऐसे रोल्स कम मिलते हैं। अब मैं बस ये चाहती हूं कि मुझे पीरियड फिल्म करने का मौका मिले।'

फिल्म की पहले दिन की कमाई
बता दें फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है। फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 50 लाख रुपये कमाए हैं। हालांकि वीकेंड पर इस आंकड़े के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed