National Film Awards: 'मेरे माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण है', बोलीं मेघना, जानिए अन्य विजेताओं ने क्या कहा?
71st National Film Awards: आज मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। अवॉर्ड सेरेमनी संपन्न होने के बाद विजेताओं ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान मेघना गुलजार ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना फख्र की बात है और उनके माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण है। अन्य विजेताओं ने क्या-क्या कहा? जानिए
विस्तार
साल 2023 में रिलीज होने वाली फीचर फिल्मों, शॉर्ट फिल्म, कलाकारों व अन्य श्रेणियों में विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। अवॉर्ड सेरेमनी आज मंगलवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित की गई, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। आज आयोजित समारोह में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी सहित कई सितारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के सम्मान दिया गया। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए क्या-क्या कहा? पढ़िए इस रिपोर्ट में
एकता बोलीं- 'आभारी हूं'
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म 'कटहल' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। वे अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं। अवॉर्ड जीते पर उन्होने कहा, 'मैं इस पुरस्कार के लिए बहुत आभारी हूं'।
#WATCH | Delhi: 71st National Film Awards | Producer Ekta Kapoor says, "I am very grateful for the award."
— ANI (@ANI) September 23, 2025
Ekta Kapoor's film Kathal: A Jackfruit Mystery won the Best Hindi Film category at the National Film Awards. pic.twitter.com/3BKFFwsDFv
मेघना बोलीं- 'फख्र की बात है'
मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, 'फिल्म 'सैम बहादुर' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना बहुत बड़ा सम्मान है... मेरी खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि पहली बात तो यह कि फिल्म को राष्ट्रीय पहचान मिली है और दूसरी बात मैं जानती हूं कि यह मेरे माता-पिता के लिए कितना मायने रखता है'। फिल्म 'सैम बहादुर' को सामाजिक संदेश देने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया।
VIDEO | On film 'Sam Bahadur' being conferred with the National Award, Director Meghna Gulzar says, "... 'Sam Bahadur' getting a National Award is a great honour... My happiness is doubled because, first, the film has received national recognition, and second, I know how much… pic.twitter.com/6OBVgKwqik
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
विधु विनोद चोपड़ा बोले- 'लोग अधिक ईमानदार बनेंगे'
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिलने पर फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने खुशी जताई। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसी फिल्म को पुरस्कार मिलने का मतलब है कि बहुत से लोग अपने जीवन में अधिक ईमानदार और स्पष्टवादी बनेंगे, जो एक अच्छी बात है'।
VIDEO | As '12th Fail' bags Best Feature Film Award in National Film Awards, filmmaker Vidhu Vinod Chopra (@IVidhuVChopra) says, "It feels great, a movie like that being awarded means that a lot of people would be more honest, straight-forward in their life, which is a great… pic.twitter.com/OC7KWT7QV8
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
अभिनेत्री उर्वशी ने जताई खुशी
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर अनुभवी अभिनेत्री उर्वशी ने कहा, 'दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है'।
VIDEO | On receiving National Award, veteran actor Urvashi says, "It's an honour to have won the national award a second time, that too from women Presidents."
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/orMa95wJqz
शिल्पा राव बोलीं- 'मैंने शाहरुख सर से बात की'
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' के 'चलेया' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिंगर शिल्पा राव ने जीता है। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह मेरा नहीं है, यह उन सभी का है जो मेरे संगीत, मेरे जीवन का हिस्सा रहे हैं। जब मुझे पुरस्कार के बारे में पता चला, तो मैंने शाहरुख सर से बात की और उन्हें बधाई दी'।
#WATCH | Delhi: 71st National Film Awards | On winning the Best Female Playback Singer award for Chaliya (Jawan), Singer Shilpa Rao says, "This feels like it's not mine, it's everybody's who have been a part of my music, my life, all my fans... When I got to know about the award,… pic.twitter.com/NhHjSlnhJX
— ANI (@ANI) September 23, 2025
जीवी प्रकाश कुमार खुशी से झूमे
संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का सम्मान ग्रहण किया। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। यह मेरा दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है'।
VIDEO | Delhi: Music Director GV Prakash Kumar speaks to PTI after receiving the Best Music Direction award for the Tamil film Vaathi at the 71st National Awards.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
He says, “I'm very thankful and grateful as this is my second National Award. Last time, I won it for a background… pic.twitter.com/i9HwUBZsKF
'कटहल' के निर्देशक ने टीम को समर्पित किया अवॉर्ड
निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कहा, 'यह एक अविश्वसनीय एहसास है। मैं बहुत खुश हूं। यह मेरी पहली फिल्म है। बहुत गर्व और सम्मान महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार मेरी टीम का है'। यशोवर्धन मिश्रा की फिल्म 'कटहल' ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
#WATCH | Delhi: 71st National Film Awards | Director Yashowardhan Mishra says, "It is an unbelievable feeling. I am over the moon. It is my debut film. I feel really proud and honoured. I want to celebrate it with my team. This award belongs to my team..."
— ANI (@ANI) September 23, 2025
Yashowardhan Mishra's… pic.twitter.com/HnfY8oSnEL
बाल कलाकार त्रिशा की खुशी सातवें आसमान पर
मराठी फिल्म 'नाल 2' के लिए त्रिशा थोसर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। अवॉर्ड मिलने पर त्रिशा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। प्रेसीडेंट मैम ने मुझे बधाई भी दी'।
VIDEO | Delhi: On receiving the Best Child Artist award at the 71st National Film Awards for her performance in the Marathi film 'Naal 2,' Child Artist Treesha Thosar says, "The President congratulated me. It felt great..."
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/hNxlcU7Qs9