सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ekta Kapoor to Vidhu Vinod Chopra Meghna Gulzar Shilpa Rao reaction fater winning 71st National Film Awards

National Film Awards: 'मेरे माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण है', बोलीं मेघना, जानिए अन्य विजेताओं ने क्या कहा?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 23 Sep 2025 08:15 PM IST
सार

71st National Film Awards: आज मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। अवॉर्ड सेरेमनी संपन्न होने के बाद विजेताओं ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान मेघना गुलजार ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना फख्र की बात है और उनके माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण है। अन्य विजेताओं ने क्या-क्या कहा? जानिए

विज्ञापन
Ekta Kapoor to Vidhu Vinod Chopra Meghna Gulzar Shilpa Rao reaction fater winning 71st National Film Awards
एकता कपूर-मेघना गुलजार-विधु विनोद चोपड़ा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2023 में रिलीज होने वाली फीचर फिल्मों, शॉर्ट फिल्म, कलाकारों व अन्य श्रेणियों में विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। अवॉर्ड सेरेमनी आज मंगलवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित की गई, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। आज आयोजित समारोह में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी सहित कई सितारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के सम्मान दिया गया। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए क्या-क्या कहा? पढ़िए इस रिपोर्ट में

Trending Videos

एकता बोलीं- 'आभारी हूं'
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म 'कटहल' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। वे अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं। अवॉर्ड जीते पर उन्होने कहा, 'मैं इस पुरस्कार के लिए बहुत आभारी हूं'।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

Ekta Kapoor to Vidhu Vinod Chopra Meghna Gulzar Shilpa Rao reaction fater winning 71st National Film Awards
मेघना गुलजार - फोटो : पीटीआई

मेघना बोलीं- 'फख्र की बात है'
मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, 'फिल्म 'सैम बहादुर' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना बहुत बड़ा सम्मान है... मेरी खुशी दोगुनी हो गई है, क्योंकि पहली बात तो यह कि फिल्म को राष्ट्रीय पहचान मिली है और दूसरी बात मैं जानती हूं कि यह मेरे माता-पिता के लिए कितना मायने रखता है'। फिल्म 'सैम बहादुर' को सामाजिक संदेश देने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया। 
 

Ekta Kapoor to Vidhu Vinod Chopra Meghna Gulzar Shilpa Rao reaction fater winning 71st National Film Awards
विधु विनोद चोपड़ा - फोटो : पीटीआई

विधु विनोद चोपड़ा बोले- 'लोग अधिक ईमानदार बनेंगे'
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिलने पर फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने खुशी जताई। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसी फिल्म को पुरस्कार मिलने का मतलब है कि बहुत से लोग अपने जीवन में अधिक ईमानदार और स्पष्टवादी बनेंगे, जो एक अच्छी बात है'।

 

अभिनेत्री उर्वशी ने जताई खुशी
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर अनुभवी अभिनेत्री उर्वशी ने कहा, 'दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है'।

 

शिल्पा राव बोलीं- 'मैंने शाहरुख सर से बात की'
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' के 'चलेया' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिंगर शिल्पा राव ने जीता है। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह मेरा नहीं है, यह उन सभी का है जो मेरे संगीत, मेरे जीवन का हिस्सा रहे हैं। जब मुझे पुरस्कार के बारे में पता चला, तो मैंने शाहरुख सर से बात की और उन्हें बधाई दी'।
 

जीवी प्रकाश कुमार खुशी से झूमे
संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का सम्मान ग्रहण किया। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। यह मेरा दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है'।
 

'कटहल' के निर्देशक ने टीम को समर्पित किया अवॉर्ड
निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कहा, 'यह एक अविश्वसनीय एहसास है। मैं बहुत खुश हूं। यह मेरी पहली फिल्म है। बहुत गर्व और सम्मान महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार मेरी टीम का है'। यशोवर्धन मिश्रा की फिल्म 'कटहल' ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

बाल कलाकार त्रिशा की खुशी सातवें आसमान पर
मराठी फिल्म 'नाल 2' के लिए त्रिशा थोसर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। अवॉर्ड मिलने पर त्रिशा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। प्रेसीडेंट मैम ने मुझे बधाई भी दी'।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed