{"_id":"68b2897443e015672e00ec61","slug":"esha-deol-ex-husband-bharat-takhtani-shares-picture-with-new-girlfriend-on-instagram-2025-08-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meghna Lakhani: ईशा देओल के पूर्व पति भरत को मिला नया जीवनसाथी? तस्वीरें शेयर कर बताया परिवार का हिस्सा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Meghna Lakhani: ईशा देओल के पूर्व पति भरत को मिला नया जीवनसाथी? तस्वीरें शेयर कर बताया परिवार का हिस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Sat, 30 Aug 2025 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार
Esha Deol Ex Husband News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी की जिंदगी में एक नए शख्स का स्वागत हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
ईशा देओल के पूर्व पति
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री ईशा देओल संग तलाक के बाद उनके पूर्व पति और बिजनेसमैन भरत तख्तानी को फिर से प्यार हो गया है। भरत ने सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बताया है। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जानिए पूरी खबर।
Trending Videos
ईशा देओल के पूर्व पति ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
ईशा देओल से तलाक के बाद उनके पूर्व पति भरत तख्तानी ने हाल ही में मेघना लखानी नाम की महिला के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, "मेरे परिवार में आपका स्वागत है", जबकि मेघना ने साथ में अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "यात्रा यहीं से शुरू होती है।’ उनकी पोस्ट से पता चला कि यह तस्वीर मैड्रिड, स्पेन में ली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मस्ती मूड में दिखे भरत
तस्वीरों में, भरत तख्तानी मेघना लखानी के साथ क्यूट पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। दोनों कैज़ुअल ड्रेस में शहर में नाइट आउट का आनंद लेते दिख रहे हैं। इसके अलावा अन्य तस्वीर में दोनों खिलखिलाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Big Boss 19: आज शनिवार को होगा ‘बिग बॉस 19’ का वीकएंड वार, घरवालों की अटकी सांस; किसपर गिरेगी गाज?
कब हुआ था ईशा देओल-भरत का तलाक?
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी कर ली थी। लगभग 12 साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद दोनों के बीच अनबन हुई और इन्होंने अलग रहने का फैसला लिया। फिर 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों की दो बेटियां हैं, राध्या और मिराया। हालांकि, आपको बताते चलें कि दोनों के बीच सुलह की खबरें आई थीं, लेकिन अंतत: दोनों अलग हो गए।