Hari Hara Veera Mallu: पवन कल्याण की फिल्म का औसत प्रदर्शन होता देख मेकर्स ने लिया अहम फैसला, हटाए कई सीन
Hari Hara Veera Mallu Poor VFX Scenes Cut: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण अभिनीत 'हरि हर वीर मल्लु' इस समय सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। रिलीज के चार दिन बाद जानकारी सामने आई कि मेकर्स ने फिल्म से कुछ सीन हटा दिए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

विस्तार
अभिनेता और आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत की, इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अब फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से कुछ खराब VFX वाले सीन्स को हटा दिया है। हालांकि, यह फैसला मेकर्स ने बड़ी सावधानी से लिया और अब बदलाव किए गए सीन्स के साथ फिल्म थिएटर्स में दिखाई जा रही है।

किन सीन्स को मेकर्स ने हटाया?
कृष जगरलामुदी और ज्योति कृष्णा द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' को दर्शकों के लिए और शानदार बनाने के लिए कुछ सीन्स को हटा दिया गया है। मेकर्स ने रिलीज के बाद फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान दिखाए गए तूफान वाले सीन में से खराब VFX वाले दृश्यों को हटा दिया है। अब फिल्म के इस सीन का अंत अभिनेता बॉबी देओल के डायलॉग- ‘तूफान आ रहा’ के साथ होता है। इसके अलावा पवन कल्याण द्वारा तीर चलाए जाने वाले सीन को और प्रभावशाली बनाने के लिए कुछ बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं इंटरवल के बाद पहाड़ों के किनारे घोड़ों के दौड़ने वाले सीन को भी छोटा कर दिया गया है, जिससे दर्शकों की रुचि और बढ़ाई जा सके।
यह खबर भी पढ़ें: Rupali Ganguly: 'सावन सोमवार और मेरे महाकाल', रुपाली गांगुली ने पति संग किए महादेव के दर्शन; शेयर कीं तस्वीरें
फिल्म के प्रदर्शन ने मेकर्स को किया निराश
पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन ओपनिंग डे के बाद फिल्म धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। अभी तक चार दिनों में फिल्म ने 75 करोड़ रुपये के करीब की कमाई कर ली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीन में किए गए बदलाव दर्शकों को रास आते हैं या नहीं।
‘हरि हर वीर मल्लु’ फिल्म के बारे में
'हरि हर वीर मल्लु' में पवन कल्याण ने मुख्य भूमिका निभाई है। पवन के अलावा फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल और नरगिस फाखरी भी अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी 17वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में पवन कल्याण ने ‘वीर मल्लु’ नाम के एक बागी योद्धा की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक साहसिक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की योजना रची जाती है।