सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   filmmaker Rajkumar Hirani exclusive interview on hindi diwas

Rajkumar Hirani: 'हिंदी की सरलता ही इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती', हिंदी दिवस पर बोले फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Rajkumar Hirani Exclusive on Hindi Diwas: फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने हिंदी दिवस के मौके पर अमर उजाला से खास बातचीत की। उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं।

filmmaker Rajkumar Hirani exclusive interview on hindi diwas
राजकुमार हिरानी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'3 इडियट्स', 'पीके' और 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने हिंदी दिवस के मौके पर अमर उजाला से खास बातचीत की। राजकुमार अपनी फिल्मों में हिंदी को सरल और असरदार रखने पर ध्यान देते हैं। उन्होंने बातचीत में हमारी राष्ट्रीय भाषा की ताकत, खूबसूरती और महत्व पर अपने विचार साझा किए। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश-

loader
Trending Videos


बतौर फिल्ममेकर, आपकी नजर में हिंदी की खासियत क्या है?
हिंदी हमारी मातृभाषा है। बचपन से हमने इसी में बातें की, सुना और सोचा। इसलिए जब हम अपने देश में या विदेशों में लोगों से अपनी भाषा में बातें करते हैं, तो एक खास अपनापन महसूस होता है। सही मायनों में, हिंदी हर स्तर के इंसान तक आसानी से पहुंच सकती है। हां, बड़े शहरों में अंग्रेजी का प्रभाव बढ़ रहा है, लेकिन हिंदी की वह सादगी और भाव हमेशा दिल को छू जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

filmmaker Rajkumar Hirani exclusive interview on hindi diwas
राजकुमार हिरानी - फोटो : यूट्यूब
भाषा सिर्फ संवाद का जरिया है या हमारी सोच, संस्कृति और पहचान का भी हिस्सा है?
बिल्कुल। भाषा सिर्फ बोलने-सुनने का माध्यम नहीं है। भाषा हमें हमारी कहानियों, लोकगीतों और इतिहास से जोड़ती है। जब हम किसी फिल्म या कहानी में सही हिंदी का प्रयोग करते हैं, तो ऑडियंस सीधे उस भाव से जुड़ते हैं। यही भाषा की असली ताकत है।

ये खबर भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana: ट्रेन में गाने से लेकर दोस्त के कमरे में रहने तक, जानें आयुष्मान के संघर्ष के किस्से

यादगार पल जब किसी अभिनेता की हिंदी बोलने की शैली ने सेट पर सभी को हंसा दिया?
'3 इडियट्स' में ओमी का अनुभव हमेशा याद रहता है। वह अमेरिका में जन्मा था और हिंदी बिल्कुल नहीं जानता था। जिस ढंग से वो हिंदी बोलता था सुनके हंसी आती थी। इसलिए हमने उसे फिल्म में शामिल किया। उसकी टीचर्स डे की स्पीच के बारे में सोचकर अब भी हंसी आती है। यह दिखाता है कि भाषा की ताकत केवल सही बोलने में नहीं, बल्कि भाव और इमोशन में भी होती है।

filmmaker Rajkumar Hirani exclusive interview on hindi diwas
राजकुमार हिरानी - फोटो : एक्स
हिंदी को बच्चों और युवाओं में कैसे रुचिकर रखा जा सकता है?
यह आसान काम नहीं है, लेकिन माता-पिता को कोशिश करनी चाहिए कि घर पर बच्चों से हिंदी में ही बातचीत करें। बच्चों को हिंदी गीत सुनाएं, हिंदी की किताबें पढ़ाएं, कहानियां सुनाएं। बाहर बच्चे अंग्रेजी बोल सकते हैं, लेकिन घर का माहौल हिंदी का हो तो भाषा में रुचि और समझ दोनों बढ़ती है। इससे युवा हिंदी को केवल पढ़ने या लिखने तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि यह उनके सोचने और महसूस करने का हिस्सा बन जाएगी।

हिंदी भाषा की सबसे बड़ी खूबसूरती क्या है?
हिंदी की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि इसमें जैसा लिखा जाता है, वैसा ही पढ़ा और बोला जाता है। अक्षर और ध्वनि का संबंध सीधा और स्पष्ट है। किसी भी शब्द को आप जिस तरह पढ़ेंगे, उसी तरह उसे बोल पाएंगे। इसके विपरीत, अंग्रेजी में उच्चारण और लेखन में अंतर बहुत होता है। यही सरलता और स्पष्टता हिंदी को सभी के लिए अलग बनाती है। हिंदी बहुत ही सुलझी हुई, समझने में आसान और दिल को छू लेने वाली भाषा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed